रामपुरा नगरपंचायत परिषद के सदस्यों का स्‍नेह मिलन एवं सम्‍मान समारोह सम्पन्‍न

0
302

नगर के सभी पार्षदों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया

रामपुरा (जिला नीमच),मध्य प्रदेश : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा रामपुरा के शिव शिखर परिसर के सद्‌भावना में नगर पंचायत परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों व नगर के गणमान्य नागरिकों का स्‍नेह मिलन एवं सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान की नीमच सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के. सविता दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि नगर की जनता ने बड़ी उम्‍मीदों से नगर विकास के लिए अपने जन प्रतिनिधि चुने हैं । किन्‍तु देखा यह जा रहा है कि पक्ष विपक्ष की आपसी टकराहट व निजी स्वार्थ, नगर विकास के कार्यक्रमों में रोड़ा बनता है । आपने सभी उपस्थित जनसमुदाय को यह संकल्प दिलाया कि नगर की जनता एवं चुने गए प्रतिनिधि आपसी प्रेम, सद्‌भावना एवं सहयोग से मिल जुलकर नगर विकास को गति प्रदान करेंगे । संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने सभी जाती संप्रदाय में प्रेम व सद्‌भावना बनाए रखने के लिए आत्मज्ञान की महत्ता बताई ।

            नवनिर्वाचित नगर पंचायत परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन सहित अन्य पार्षदों का तिलक व गुलदस्ते भेंट कर सम्मान किया गया तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अनेक पार्षद प्रतिनिधियों तथा नगर के आमंत्रित गणमान्य नागरिकों को भी सम्मानित कर ईश्‍वरीय शक्ति सम्पन्‍न रक्षासूत्र बांधा गया तथा पवित्र प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जैन व अन्य पार्षदों के अलावा डॉ. काईद जौहर, किशोर कुशवाह, मोहनलाल छाबड़ा, एडवोकेट सम्राट दीक्षित, प्राचार्य घनश्‍याम पाटीदार, प्रोफेसर महेश कुमार चांदना, जिला पंर्यावरण संयोजक चंदन देवड़ा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार दानगढ़, भाजपा मण्डल महामंत्री दीपक मरच्या, प्रोफेसर डॉ. बी.एल.सोनी, बंटी बागड़े, पत्रकार अजय सिंह सिसोदिया, अनिल चांदना, कमल गौड़ आदि सहित अन्य अनेक विभागीय कर्मचारियो ने भी भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन रामपुरा केन्द्र की प्रभारी बी.के.महानन्दा बहन ने किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें