शिमला:’वर्क लाइफ बैलेंस’ विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप की गई

0
334

शिमला, हिमाचल प्रदेश: पंथघाटी में स्थित LIC ऑफिस में कंपनी के निमत्रणं पर पांच दिवसीय वर्कशॉप की गई। जिसका विषय था ‘वर्क लाइफ बैलेंस’। इस वर्कशॉप मे लगभग 250 श्रोता गणों ने अलग-अलग सत्र मे भाग लिया। पंथघाटी शिमला सेवा केन्द्र की बहन सुनीता ने कार्य संतुलन विषय के बारें में विस्तार रूप से बताया और संपूर्ण स्वास्थय के बारे में जागरुक किया। राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सभी श्रोताओं को परमात्म अनुभति करवाई गई। शारिरिक योग आसान का भी अभ्यास करवाया गया। अंत में मुख्य आफिसर को ईश्वरीय सौगात दी और अन्य कर्मचारियों को ईश्वरीय साहित्य भेंट किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें