ब्रह्मपुर: “ विश्वपरिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका ” (“ Role of a Teacher in World Transformation ”) शिवस्मृति भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
223

ब्रह्मपुर,ओडिशा। “ विश्वपरिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका ” (“ Role of a Teacher in World Transformation ”)ईश्वरीय सेवास्थान शिवस्मृति भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 150 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया ।

सर्वप्रथम सेवाकेंद्र के उप-संचालिका ब्र॰ कु संजुक्ता बहनजी के द्वारा मंच संचालन करते हुए  सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुरुवात हुआ ।

सेवाकेंद्र संचालिका ब्र॰ कु बासन्ती बहनजी ने शिक्षकों को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए विश्वपरिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए अपने जीवन में मानवीय गुणों एबं मूल्यों का विकास करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए रास्ट्रपति द्वारा पद्मश्री उपाधिप्राप्त Prof. Dr. K.M.Pathi , Ex-Principal M.K.C.G Medical College Brahmapur, Odisha को सम्मानित किया गया । उसके पश्चात उन्होने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए यह कहा की पिछले 30 साल से उनका जो इस ईश्वरीय परिवार से संपर्क रहा हुआ हे जिससे अनेक आलोकिक अनुभूति तथा शांति की अनुभूति हुई है । विश्वपरिवर्तन के लिए शिक्षकों को अपने में परिवर्तन लाने की आवास्यकता के बारे में बताया। राजयोग कोमेंट्री द्वारा योग का अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर Dr. Kamal Ku. Pradhan, Principal, Kukudakhandi Science College, Prof. Dr. Ranjan Ku. Swain Principal Parala Maharaja Engg. College, Bro. S. Giridhara ,B.E.O Hinjicut and Kukudakhandi, Prof Dr. Prafulla Ku. Mahanty , V.C Khallikote Unitary University, Berhampur भी अपना अपना बहुमूल्य मत देते हुए कार्यक्रम को सराहा तथा संस्था के कार्यों को सराहा। अंत में ब्रकु संजुक्ता बहनजी के द्वारा सभी को धन्यवाद अर्पित किया तथा ब्रह्माभोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें