ग्वालियर: श्री गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर विभिन्न जगहों पर दिया आध्यात्मिक सन्देश

0
162

ग्वालियर,लश्कर,मध्य प्रदेश। श्री गणेश महोत्सव के पावन पर्व पर विभिन्न जगहों पर जैसे रॉक्सी पुल, हुजरात पुल, रायसेन की बाग़ और माधौगंज आदि जगहों पर बहुत सुंदर रीति से अलग अलग संगठनों ने श्री गणेश जी की प्रतिमा को विराजित किया था । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान से आदरणीय बी.के. आदर्श दीदी जी ने सभी जगह जाकर सभी को आध्यात्मिक संदेश दिया।

साथ ही दीदी जी ने सभी को बताया कि गणेश जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणामय है इसी के साथ उनको दिए गए अलंकारों का भी रहस्य बताया।

अगर हम भी अपने जीवन को उनके जीवन के समान श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं तो अच्छे गुणों की धारणा, सबके प्रति सहयोग का भाव, सबके प्रति सकारात्माक सोच रखना आवश्यक है  एवं उनके जीवन से मार्ग दर्शन लेकर अपने जीवन को भी ऐसे बनाएं जो आप दूसरों के लिए उदाहरण स्वरुप बन जायें│

इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमार पवन के  द्वारा एक बहुत ही  सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम में बी के रोशनी, बी के सुरभि, बी के संजय, विजेंद्र, सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें