राउरकेला,ओडिसा। कल्लूंगा सा मिल्ल क्षेत्र के निवासियों के लिए ईको ग्रुप स्मार्ट सर्विसेज एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, छैंड़ की ओर से निशुल्क वृक्षों का वितरण राउरकेला स्टील प्लांट के सीएसआर पैरिफैरियल प्लांटेशन प्रोजेक्ट को श्री बसंत कुमार महापात्र और श्री आदित्य कुमार मिश्रा जी की देखरेख में किया गया। इस कार्यक्रम में कल्लूंगा सा मिल्ल क्षेत्र की स्थानीय समाज सेविका सुश्री ज्योति लकरा जी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोयल नगर सेवा केंद्र से पधारे बी. के. राजीव ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सभी ग्राम वासियों को वर्तमान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर आगे आने की प्रेरणा देते हुए बताया की वृक्ष ही हमारा जीवन है और हर मनुष्य को कम से कम अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे एवं सभी ग्रामवासियों को सचेत किया कि जिस रफ्तार में पेड़ काटे जा रहे हैं और अगर हम इनकी संरक्षण में अपना योगदान पूरे उत्साह से नहीं देंगे तो हमारा भविष्य अंधकार में खो जाएगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज द्वारा वर्तमान में कल्पतरु प्रोजेक्ट की जानकारी से सभी को अवगत कराते हुए वृक्षों की संभाल एक बच्चे के समान करने की जिम्मेवारी उठाने का दृढ़ संकल्प भी करवाया। सभी ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए राउरकिला स्टील प्लांट और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कालो कुदर, बेलडीही, कल्लूंगा सा मिल, गोईभंगा, लुंगई, कल्लूंगा, जियाबहाल और झारतरंग से आए ग्रामवासियों ने भाग लिया एवं कुल मिलाकर 1400 (नींबू, अनार, अमरूद, कटहल, सागवान, करंझ, बेहड़ा, हरड़ और कैंथो) फलदार और औषधीय वृक्षों का वितरण किया गया।