नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम के तत्वावधान में कलाकारों के सम्मान एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ
रीवा,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संस्कृत की ओर स्वर्णिम भारत के निर्माण में कलाकारों का योगदान विषय पर एक संगोष्ठी एवं कलाकारों के सम्मान का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्थान झिरिया रीवा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में रीवा नगर की तीन प्रमुख पार्षदों ने भाग लिया, जिसमें भ्राता अंबुज प्रसाद वार्ड 18, भ्राता समीर शुक्लावार्ड19 , भ्राता गुल मोहम्मद अंसारीवार्ड30 , उपस्थित रहे, इसके साथ ही साथ कला के क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकार विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अमित अवस्थी,हाजी ए के खान वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी रीवा , प्राध्यापक डॉ मुकेश ऐंगल, डॉ दिव्या धवन, विंध्य कोकिला श्रीमती मणि माला सिंह , उपस्थित रहे । विभिन्न कलाकारों ने जिसमें कोरियोग्राफर शिव कुशवाहा , नीलेश श्रीवास्तव,सुनील भारती एवं विकास मिश्रा ने अपनी कलाओं के प्रदर्शन से कलाओं की प्रस्तुति दी। संस्था का परिचय ब्रह्माकुमारी बीके बिंदु बहन व बीके ज्योति बहन ने दिया एवं मीठे ईशवरीय मधुर गीतों के कलाकार नीलेश श्रीवास्तव ने प्रभु स्मृति के भजनों से सभी का स्वागत और सम्मान किया। विशेष रूप से उपस्थित सभी कलाकारों का दीदी निर्मला जोनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन ने सम्मानित किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में विशेष रूप से और चीफ मैनेजर आरबी पटेल, सीपी मालवीय , इंजिनियर बीके दीपक तिवारी उपस्थित रहे । इस कलाकारों के कार्यक्रम में दिव्य नगरी के बाल कलाकारों नेजिसमे अरमान, अंजली, पंकज, निधि, सत्यम, विकास, शिवम्, स्वाती, और गुंजन ने अपनी अपनी प्रतिभा के द्वारा कई प्रकार के नृत्य ,गायन, वादन और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम का संचालन बी के बिंदु वहन एवं निलेश श्रीवास्तव ने किया।