मुख पृष्ठसमाचारआमगांव बड़ा: बेटियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आमगांव बड़ा: बेटियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आमगांव बड़ा ,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आमगांव बड़ा में बेटियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर की 45 बेटियों ने भाग लिया।  राजयोगनी ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न  हुए कार्यक्रम में बेटियों के साथ माताओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया और ब्रह्माकुमारीज  द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना भी की।   

वर्षा दीदी जी ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोग अपने जीवन के मूल्य खों चुके हैं और यही कारण है कि लड़कियों को अलग नजरिए से देखा जा रहा है जबकि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में सिर्फ लडको से कदम से कदम मिलाकर ही नहीं चल रही है बल्की उनसे आगे बढ़ रही हैं तो आज जरूरत है हम सभी को पुनः अपने मूल्यों को पहचानने की और इसके लिए ब्रह्मकुमारीज द्वारा कराए जा रहे राजयोग द्वारा यह सहज ही संभव है।  कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा बेटियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बेटियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया  और प्रभु प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments