मुख पृष्ठसमाचारजबलपुर: राजयोग के द्वारा होता है तन और मन का नियंत्रण

जबलपुर: राजयोग के द्वारा होता है तन और मन का नियंत्रण

जबलपुर,मध्य प्रदेश। राजयोग के द्वारा होता है तन और मन  का नियंत्रण । उपरोक्त उद्गगार ब्रह्मा कुमारी भावना बहन ने ब्रह्माकुमारीज, शिव स्मृति भवन भवरताल जबलपुर के सभागार में  चैतन्य देवियों की  झांकी का  दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये ,आपने कहा कि राजयोग का अभ्यास हमारे मन की अशुद्धियो को सहजता से परिवर्तन कर शक्तिशाली बनाता है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपास्थि भ्राता सतपाल सिंग पटेल, मुख्य अभियंता स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर म प्र पवार ट्रांस, कं,ने राजयोग के इस अद्भुत अभ्यास की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि ये  बहनो की तपस्या का ही प्रभाव है कि ये ऐसी जड़ता को धारण किये हुए है। कार्यक्रम में भ्राता अभय जैन डॉक्टर एस एस ठाकुर राधा सोनीआदि उपस्थित रहे।ये चेतन्य झाकिया 5 अक्टोबर तक लोगो के दर्शनार्थ दिखाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments