देवबंद,उत्तर प्रदेश। सेवाकेंद्र पर जोरदार भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सहारनपुर से आदरणीय बी के रानी दीदी,रामपुर से आदरणीय बी के संतोष दीदी व कविता दीदी, नकुड़ से आदरणीय बी के शशि दीदी तथा आदरणीय बी के संगीता, सरसावा से आदरणीय बी के ज्योति दीदी छुटमलपुर से पिंकी दीदी को देवबंद नगर विशाल जहान गार्डेन के सभागार के मंच पर विराजित कर सभी के सम्मान में चुनरी, हार,तिलक,ताज आदि से सजाया गया।बच्चों ने नृत्य कर के सभी स्वागत एवम माता की महिमा का गुणगान किया l सभी दीदियों ने अपनी वरदानी वाणी से एक एक शक्ति की अनुभूति कराई ।सभी दीदीयो को ईश्वरीय सौगात अर्पित की गई सभा में लगभग 300 भाई बहनों की उपस्तिथि रही ।सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया है।








