मुख पृष्ठसमाचारग्वालियर: आज के इस स्वार्थ भरे संसार में “परोपकार” के गुण की...

ग्वालियर: आज के इस स्वार्थ भरे संसार में “परोपकार” के गुण की अति आवश्यकता है – बी.के. प्रहलाद

ग्वालियर-लश्कर ,मध्य प्रदेश। लॉयन्स क्लब ग्वालियर की शाईन एवं क्वीन शाखा द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह  “परोपकार” विषय के अंतर्गत “विश्व शांति प्रार्थना” कार्यक्रम का आयोजन हुआ l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर से शामिल हुए प्रेरक वक्ता राजयोगी बी.के.प्रहलाद भाई जी। साथ ही मुख्य रूप से लॉयन्स क्लब ग्वालियर के पदाधिकारी डॉꓸ अनुराधा शर्मा,  सविता विजयवर्गीय, पूनम अग्रवाल, रानी अग्रवाल, संगीता जादौन, एसꓸकेꓸ गुप्ता (सेवा सप्ताह संयोजक), हिमेश डंडोतिया (सेवा सप्ताह अध्यक्ष), राजीव माहेश्वरी (सेवा सप्ताह संरक्षक), अजय चोपरा (सेवा सप्ताह (सेवा सप्ताह जनसंपर्क अधिकारी), सुनील गोयल, राका पाठक, पिंकी बंसल, हनी शर्मा भी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में  ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी  ने उपस्थित  सभी अतिथियों और श्रोताओं का धन्यवाद किया तथा सभी को बताया की आज के विषय की बात करें तो सबसे श्रेष्ठ और सबसे अच्छा कार्य अगर कोई है तो वह है “परोपकार”  l आज के इस स्वार्थ भरे संसार में “परोपकार” के गुण की अति आवश्यकता है l परोपकार अर्थात दूसरों के प्रति दया का भाव, सहयोग का भाव, रहम का भाव हो  l वर्तमान समय की बात की जाए तो स्व उपकारी तो सब ही हैं परन्तु दूसरों पर उपकार करने वाले बहुत कम हैं लेकिन जो स्वयं के साथ साथ दूसरों पर भी उपकार करते हैं उनसे अधिक धनवान आज इस धरा पर कोई नहीं क्योंकि उनके पास सद्गुणों का स्टॉक भरपूर रहेगा – दुआएं, प्रेम, ख़ुशी, सुख  आदि से वह भरपूर होंगे l परोपकार का भाव तो मनुष्य में है परन्तु उनके लिए है जो मेरे साथ बहुत अच्छा व्यव्हार करते हैं, मेरी कभी बुराई नहीं करते हैं या मुझ से कोई बैर नहीं रखते हैं उनके लिए परोपकारी बनना तो बहुत आसान है परन्तु जिनका मेरे  साथ व्यव्हार  अच्छा नहीं है या जिससे मेरा मन भेद है उसके लिए सहयोगी बन कर देखो तब कहेंगे सच्चे सच्चे परोपकारी  l

तो आज से हम सभी ये पक्का करें की जिस भी मनुष्य से मेरा मन भेद है अगर मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सकता तो मुस्कुरा के बात तो कर ही सकता हूँ l जीवन की आधी समस्या तो वैसे ही समाप्त हो जाएँगी जिस दिन से मैंने मुस्कुरा कर सभी से बात करना चालू कर दिया यही परोपकारी बनने की शुरुवात है l जब आप अपनी तरफ से सामने वाले के लिए सकारात्मक सोच रखने लग जायेंगे तो धीरे – धीरे उनकी सोच भी आपके लिए बदलती जाएगी l

कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब ग्वालियर के पदाधिकारी ने भी सभी के समक्ष अपनी शुभकामनाएं रखीं l

कार्यक्रम के अंत में  ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी ने सभी को राजयोग  मैडिटेशन करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments