पुणे-रविवार पेठ: ब्रह्माकुमारीज शाखा का 26 वां वार्षिकोत्सव

0
212

पुणे- रविवार पेठ, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज शाखा का 26 वां वार्षिकोत्सव विजयादशमी के शुभ अवसर पर संपन्न हुआ . कार्यक्रम की  शुरुआत सुंदर स्वागत नृत्य से और बीके. गायक मुकेश ललगुनकर जी के सुमधुर गीतों द्वारा हुई. सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदीजी ने सर्व का तिलक और पुष्प देकर स्वागत किया. स्वागत भाषण में सेवाकेंद्र के 26 वर्षा से चलते आ रहे सेवाकार्यो के इतिहास का और सेवा केंद्र के माध्यम से “आजादी की अमृत महोत्सव से स्वर्णीम युग की ओर” के कार्यक्रम के अंतर्गत साकार किए हुए 40 प्रोग्रॅम का भी साक्षात्कार कराया. ब्रह्माकुमारी सुनंदा दिदीजी ने अष्ट शक्तीयों का अध्यात्मिक रहस्य बताया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथी श्री विलास जी कानाडे (अतिरिक्त आयुक्त पुणे महानगरपालिका) ने सेवाकेंद्रके २६ वर्षा में  किए हुए अनेक सामाजिक कार्यो की सरहना की.
कार्यक्रम की समाप्ती परमपिता शिव परमात्मा की याद से हुई. इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती ब्रह्माकुमारी सुनंदा दिदी(संचालिका पुणे मीरा सोसायटी सब झोन ) , श्री विलास जी कानाडे (अतिरिक्त आयुक्त पुणे महानगरपालिका),सौ. वनिता विलास जी कानाडे (प्रशासन अधिकारी पुणे महानगरपालिका),ब्रह्माकुमारी सुनिता दिदी(संचालिका कोल्हापूर, सेवाकेंद्र) ,ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदी (संचालिका रविवार पेठ सेवाकेंद्र) , ‌ब्रह्माकुमारी भाग्यश्री दिदी(राजयोग शिक्षका, जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर)  थी और वर्धापनदिन के निमित्त शुभेच्छाये दी ,कार्यक्रम का सूत्रसंचालन ब्रह्माकुमार शाम झंवर जी ने किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें