इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान

0
198

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर” के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान”

ग्वालियर-लश्कर,मध्य प्रदेश।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा प्रभु उपहार भवन माधौगंज केंद्र पर “इंडियन  मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर” के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉꓸ राहुल सप्रा (अध्यक्ष IMA), डॉꓸ प्रशांत लहारिया (इलेक्ट अध्यक्ष) , डॉꓸ ब्रजेश सिंघल (सेक्रेटरी IMA), माउंट आबू राजस्थान से ऑनलाइन जुड़े डॉꓸ बनारसीलाल भाई (सेक्रेटरी मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज),  ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी और ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई उपस्थित रहे l

साथ ही IMA के अन्य पदाधिकारी डॉꓸ स्नेहलता दुबे, डॉꓸ गजराज सिंह गुर्जर, डॉꓸपीꓸवीꓸ आर्य,  डॉꓸ अमित निरंजन, डॉꓸ जी एस गुप्ता, डॉꓸ अलोक श्रीवास्तव, डॉꓸ जितेन्द्र अग्रवाल, डॉꓸ प्रतीक जैन, डॉꓸअमित अग्रवाल, डॉꓸ संदीप वाजपेयी, डॉꓸ ज्योति प्रियदर्शनी, डॉꓸएच पी अग्रवाल, डॉꓸ मनोज बंसल, डॉꓸ मेघा बांदिल, डॉꓸ सुरेखा सप्रा, डॉꓸ निर्मला कंचन एवं डॉꓸ हिना सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे |

कार्यक्रम के शुभारम्भ में ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई  ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया सभी को शुभकामनाएँ दी| साथ ही  संस्था का परिचय देते हुए सभी को हर परिस्थिति में खुश रहने के लिए बातें भी बताई –

•          प्रतिदिन दिन की शुरुवात सकारात्मक संकल्पों के साथ करें l

•          मैडिटेशन का अभ्यास प्रतिदिन करें l

•          हर एक के प्रति सहयोग और दया का भाव रखें l

•          सब में विशेषता का गुण ही देखें l

•          व्यर्थ और नकारात्मक विचारों से बचे l

तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी  ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वर्तमान समय की बात की जाए तो बीमारियों का लेवल दिन प्रतिदिन कितना तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और सबसे बड़ा बीमारी का कारण है – चिंता, भय और तनाव l आज मनुष्य मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप  से बीमार हो गया हैं। क्योंकि  प्रत्येक मनुष्य की दिनचर्या एक दम व्यस्ताओं से घिरी हुई हैl  ऐसे समय में हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे खुश रहे उसके लिए प्रतिदिन सुबह उठते ही सबसे पहले ईश्वर का धन्यवाद करें और स्वयं को सकारात्मक और शक्तिशाली  विचारों से भरपूर करें तो आप देखेंगे आपका पूरा दिन कितना अच्छा व्यतीत होगा और कार्य करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी l तो आज मैं सभी डॉक्टर्स से यह कहना चाहूंगी की आप सभी बीमार व्यक्ति को ठीक करने में विशेष भूमिका निभाते हैं l तो स्वयं भी प्रतिदिन ईश्वर की शक्तियों से खुद को भरपूर करें और हॉस्पिटल में आने वाले हर व्यक्ति को सकारात्मकता की ओर प्रेरित करें l

डॉ बी के बनारसीलाल भाई ने सभी उपस्थित सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दीं और कहा की हम सभी आज से एक संकल्प पक्का करें की शहर के साथ – साथ गाँव में रहने वाले भाइयों, बहनों, बच्चों और बुजुर्गों को भी व्यसन मुक्त और बीमारियों से मुक्त बनाने का कार्य करें  तथा उनको आध्यात्मिक शिक्षा के साथ साथ मैडिटेशन की शिक्षा भी प्रदान करें तब यह भारत पूर्ण रूप से स्वस्थ और व्यसन मुक्त कहलायेगा l

डॉ राहुल सप्रा  ने कहा की पहले की बात अगर मैं करूँ  तो छोटी – छोटी बात पर मुझे बहुत गुस्सा आता था l परन्तु जब से मैं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संपर्क में आया हूँ तो स्वयं में एक परिवर्तन अनुभव कर रह हूँ l अब मैं ज़्यादातर यह  प्रयास करता हूँ की अगर कोई मुझ से आकर कुछ बोलता भी है तो मैं गुस्सा करने के बजाये सामने वाले व्यक्ति के प्रति सकारात्मक  भाव ही रखता हूँ l और दूसरी जो बात इस संस्था में आकर मुझे सीखने को मिली वो है की बदले की भावना को हटा कर सबके लिए सहयोग और प्रेम का भाव रखना ज़रूरी है  l

डॉ प्रशांत लहारिया जी  ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बस सबको यही बताना चाहूँगा कि जीवन में हम शांत रह कर जो काम कर सकते हैं वो गुस्से से नहीं कर सकते हैं और यह मेरा खुद का अनुभव हैl अगर आप शांत हैं तो आपसे बाकी सबको भी शांति अनुभव होगी और आपके कार्यस्थल का माहौल भी एक दम शांतमय होगा l

डॉ ब्रजेश सिंघल ने भी इस अवसर पर अपनी शुभ कामनाएं रखीं और संस्थान के साथ जुड़नें के अनुभव सभी के साथ शेयर कियेl

कार्यक्रम के अंत में बी के आदर्श दीदी  एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सभी को दुपट्टा ओढाकर, एवं स्मृति चिन्ह, प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया l 

अंत में बी के पवन ने सभी का आभार व्यक्त किया l

कार्यक्रम में बीके सुरभि, खुशबू, रोशनी, विजेंद्र, संजय, सुरेन्द्र, वीरेंद्र, सतीश, गणेश, देवेन्द्र, सहित अनेकानेक सेवाधारी उपस्थित रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें