जबलपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय शिव शक्ति भवन शक्तिनगर के द्वारा विराजित की गई चेतन देवियों की झांकी में ईश्वरीय सौगात देते हुए सामूहिक फोटो में राजेश जायसवाल जी संपादक त्रिपुरी टाइम्स, श्रीमती रक्षा सोनी (रक्षा एंटर नेशनल पब्लिक स्कूल) DSP सारिका पांडे, राकेश तिवारी (थाना प्रभारी) , डॉक्टर एस के पांडे , हेमलता सिंगरौल (पार्षद), बी के कविता बहन जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर झांकी का अवलोकन किया गया।
जबलपुर: चेतन देवियों की झांकी में ईश्वरीय सौगात देते हुए सामूहिक फोटो
RELATED ARTICLES




