पुणे: महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय को प्रदान किया

0
329

 पुणे,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाणेर, पुणे की संचालिका बी.के. डॉ. त्रिवेणी, 175 वर्ल्ड रिकार्ड बनानेवाले पहले भारतीय  बी.के.डॉ. दीपक हरके, बी के डॉ सुवर्णा और सुप्रसिद्ध Astrologer, लेखिका और लाइफ कोच डॉ सोहिनी शास्त्री ने मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर शुभकामना देने के लिये  “सबसे बड़े ग्रीटिंग कार्ड” बनाया. इस ग्रीटिंग कार्ड की Height 60 फीट तथा Width 44 है. इस ग्रीटिंग कार्ड को World Book of Records London में शामिल किया गया है. 
सबसे बड़े ग्रीटिंग कार्ड” का कीर्तिमान अब प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नाम पर हो गया है 
इस से पहले “सबसे बड़े ग्रीटिंग कार्ड” का कीर्तिमान बेंगलुरू के प्रोविडेंट हाऊसिंग लिमिटेड के नाम था.  उन्होंने 15 ऑगस्ट 2017 को (59 ft 2 in) height और  (43 ft 7 in) width का ग्रीटिंग कार्ड” बनाया था. 
महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय को World Book of Records, London का फाइनल 
Certificate प्रदान किया.
 पुणे के राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने बी.के. डॉ. त्रिवेणी और बी.के.डॉ. दीपक हरके को World Book of Records, London का फाइनल  Certificate प्रदान किया. इस अवसर पर बी के वर्षा और बी के केतकी उपस्थित थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें