मुंबई, महाराष्ट्र: जुहू Novotel होटल में Times of India द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतापूर्ण उपक्रम करते दिशादर्शी कार्य करनेवाले 27 व्यक्तियों कोकेन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री रामदास बंडु आठवले के हाथों Times of India Group के महाराष्ट्र टाइम्स ट्रेंडसेंटर्स 2022 पुरस्कार से सन्मानित किया गया.
इस समारोह में भारत के प्राचीन राजयोग का विगत 33 वर्षों से प्रसार व प्रचार करनेवाले अहमदनगर निवासी डॉ.बी.के.दीपक को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री रामदास बंडु आठवले के हाथों Times of India Group के महाराष्ट्र टाइम्स ट्रेंडसेंटर्स 2022 पुरस्कार से सन्मानित किया गया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आदिनाथ कोठारे, ब्रह्माकुमारी प्रतिभा उपस्थित थे.
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रतिभा ने ब्रह्मा कुमारी संस्था तथा संस्था द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग का परिचय कराया और अतिथियों को ईश्वरीय सौगात प्रदान की.
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री रामदास बंडु आठवले ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की तथा अपने माउंट आबू के अनुभवों की जानकारी दी.
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर Times of India Group के पुरस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री रामदास...