शिमला , हिमाचल प्रदेश। राजभवन शिमला में राजयोगी शिक्षिका बी के सुनीता एवम वरिष्ठ भ्राता भारत भूषण जी ने भ्राता रमन मीना राज्यपाल के ADC और राजेश शर्मा IAS सचिव राज्यपाल से मुलाकात कर ईश्वरीय ज्ञान की लेन देन की । ए पी जी यूनिवर्सिटी शिमला के ऑडिटोरियम मे भ्राता भारत भूषण जी ने सकरात्मक जीवन जीने की कला पर कार्य क्रम किया जिसमें 300 विद्यार्थियों व प्रोफेसर ने भाग लिया ।
डॉ रमेश चौहान उपकुलपति शिमला यूनिवर्सिटी को भ्राता भारत भूषण और सुनीता बहन ने मुलाकात कर परमात्म परिचय दिया । इसके साथ ही KBC विजेता सुप्रसिद्ध बालक अरुणोदय एवम उनके माता पिता को ईश्वरीय ज्ञान दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के ऑडिटोरियम मे सभी डॉक्टर्स और MBBS के छात्रों का विशेष कार्य क्रम रखा गया जिसमे 400 मेडिकल कालेज के विद्यार्थी तथा अध्यापक उपस्थित थे । राजयोगी भ्राता भारत भूषण ने “तनाव प्रबंधन” पर प्रवचन दिया ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर शिमला: यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में विशेष कार्यक्रम