शिमला : माताओं का सम्मान समारोह

शिमला पंथाघाटी,हिमाचल प्रदेश: सेवाकेन्द्र पर 40 राजयोगी तपस्वी माताओं का समान समारोह का आयोजन किया गया । यज्ञ सेवा में सदा तन मन धन से तत्पर , यज्ञ स्नेही, सहयोगी, सेवाधारी और ईश्वरीय नियमो का 15-20 से पालन करने  वाली माताओं का यज्ञ की तरफ से समान किया गया । इस अलौकिक अवसर पर भ्राता ओम प्रकाश, हरियाणा सेवाकेन्द्र से पधारी बी के कमल दीदी, शिमला सेवाकेन्द्र संचालिका बी के रजनी दीदी, बिलासपुर सेवा केन्द्र संचलिका बी के अनिता दीदी, घुमारवीं सेवा केन्द्र संचलिका बी के हरदीप दीदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया उसके बाद ताज,तिलक, हार, चुनी, पहनाकर माताओं समानित किया गया । सभी वरिष्ठ दिदियों ने माताओं को अपनी शुभ कामनाएं दी ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments