प्रकृति का संरक्षण करना है जरूरी : बीके सीता बहन जी
पन्ना,मध्य प्रदेश। नारी शक्ति संगठन के द्वारा महाराज सागर तालाब की जलकुंभी हटाने का कार्य चलाया जा रहा है जिसमें ब्रह्माकुमारी विद्यालय के भाई बहनों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर वार्षिक अभियान के अंतर्गत महाराज सागर तालाब की जलकुंभी हटाने में निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।
इस स्वच्छता अभियान का सर्वेक्षण करते हुए स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नंदिता पाठक एवं डॉक्टर भारत पाठक राष्ट्रीय संयोजक नमामि गंगे मिशन पन्ना पधारे जिन्होंने महाराज सागर तालाब की हो रही सफाई का निरीक्षण किया एवं सराहना की।
साथ ही डॉ भरत पाठक जी ने बीके सीता बहन जी, प्रभारी, पन्ना उपसेवा केंद्र को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
डॉ भरत पाठक राष्ट्रीय संयोजक नमामि गंगे मिशन ने ब्रह्माकुमारीज के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत संपूर्ण देश में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम भी सम्मिलित है, इसी प्रकार अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर स्वच्छता में अपनी सहभागिता देनी चाहिए।
बीके सीता बहन जी ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि प्रकृति जो हमें विरासत में मिली हुई धरोहर है, इसका संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है हम सब इमानदारी से कर्मठ होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन अवश्य करें एवं सभी को जागरूक करें कि प्रकृति के संसाधनों का सदुपयोग करें एवं उन्हें नष्ट होने से बचाएं साथ ही आपने बताया की बाह्य स्वच्छता के साथ ही साथ मन की बुराइयों रूपी जलकुंभी हटाने का भी हम दृढ़ संकल्प करें क्योंकि जब हमारा मन स्वच्छ होता है तब हमें अपने कर्तव्यबोध का ज्ञान होता है।
स्वच्छता कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी सीता बहन जी सहित डॉक्टर भारत पाठक, राष्ट्रीय संयोजक (नमामि गंगे मिशन) डॉक्टर नंदिता पाठक, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, श्रीमती आशा गुप्ता प्रदेश मंत्री, भाजपा महिला मोर्चा , श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा महिला मोर्चा, श्रीमती रूप कुमारी नगायच, जिला संयोजक, नारी शक्ति संगठन, श्री अजय तिवारी, सब इंजीनियर, एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वच्छता कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद एवं ईश्वरीय संदेश वितरण किया गया।
स्वच्छता मिशन के लिए बीके सीता बहन प्रभारी पन्ना उप सेवा केंद्र को सम्मानित एवं पुरस्कृत करते हुए डॉ भरत पाठक, राष्ट्रीय संयोजक, स्वच्छ गंगा मिशन।
डॉक्टर भरत पाठक, राष्ट्रीय संयोजक, स्वच्छ गंगा मिशन एवं डॉक्टर नंदिता पाठक, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत मिशन को ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके सीता बहन, प्रभारी, पन्ना उपसेवा केंद्र।