वड़ोदरा,अटलादरा,गुजरात: आमंत्रित महेमानो के द्वारा 108 दीप प्रगटाकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया |अटलादरा सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके अरुणा बहन ने सभी को गीता के प्रोग्राम के बारे में सभी को अवगत कराया और साथ साथ राजयोग करने के लिए सभी को खुला निमंत्रण भी दिया | इस कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 2000 भाई बहनो भाग लिया.



