राजकोट: ‘गोल्डन हाउस’ का भव्य उदघाटन एवं प्रभु समर्पित ब्रह्मा कुमारी बहनों के 121 मातपिता का भव्य सम्मान समारोह

0
332

राजकोट,गुजरात: शहर से 20 किमी दूर पर प्राकृतिक सौंदर्य से बने हेपी विलेज में  स्वर्णिम दुनिया की याद दिलाता… ‘गोल्डन हाउस’ का भव्य उदघाटन एवं प्रभु समर्पित ब्रह्मा कुमारी बहनों के 121 मातपिता का भव्य सम्मान समारोह रखा गया।
संस्था की संयुक्त मुखय प्रशाशिका संतोष दीदी, गुजरात झोन डाइरेक्टर भारती दीदी, ब्र. कु. अमर बहन के हस्तो से झंडा लहराकर, रीबन काटकर किया उद्घाटन।
जीवन में मातपिता का दरजा बहुत सन्मानियां हैं…. ये सन्देश जन तक पहुचाने अर्थ महादानी मातापिता को चुन्नी, तिलक, माला से सजाकर सन्मानित किया गया।
संतोष दीदी ने बताया की गोल्डन हाउस सचमुच गोल्डन दूनिया लाने के निमित बनेगा।
भारती दीदी ने अपने स्वागत उदगार में कहा की – सच्चा कन्यादान करने वाले मातपिता बहुत भाग्यशाली है।
शहर के ,गणमान्य अतिथि ने अपनी शुभ कामनाए दी। कुमारियों ने नाटक, गीत-संगीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मधुबन से पधारे बीके नीतिनभाई और बीके डॉ. विवेक भाई ने भी गीत -शायरी से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें