झोझूकलां:नवनिर्वाचित पंच सरपंच सम्मान समारोह

0
163

झोझूकलां (हरियाणा): गांव के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक चारित्रिक व जीवन मूल्यों का ग्रामवासियों में होना अति आवश्यक है यह उद्धार प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझू कलां शाखा के तत्वावधान में मैहड़ा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच पंच सम्मान समारोह में माउंट आबू राजस्थान से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो को आशीर्वाद देते हुए कहा की अगर हम वास्तव में गांव का विकास करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने व्यक्तित्व का विकास करना होगा जात पात धर्म अमीरी गरीबी आदि भेदभाव से ऊपर उठकर अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा। बहन उर्मिला ने कहा कि ईट सीमेंट गारा आदि से गली व भवनों आदि का निर्माण कर सकते हैं लेकिन नैतिक व जीवन मूल्यों से हम स्वयं के साथ-साथ अपने ग्रामीणों का हर तरह से विकास करना होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज आवश्यकता ग्रामीण जनता को अंधविश्वास सामाजिक कुरीतियों एवं व्यसनों से मुक्त कराना है और यह तभी संभव है जब हम अपने घर गृहस्थ में रहते हैं स्वचिंतन व परमात्म चिंतन के लिए निकालें। अध्यात्म को जीवन में धारण करें। उन्होंने नवगठित ग्राम पंचायत को कहा कि आज युवाओं को व्यसनों से मुक्त कर सही दिशा अपनाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि युवा शक्ति ही परिवर्तन का आधार है इसके लिए आवश्यकता है हम अपने साथियों में आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों की चर्चा अवश्य करें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच विकास सांगवान ने कहा कि हम गांव का चहुंमुखी विकास करेंगे सामाजिक कुरीतियों को आध्यात्मिकता के बल पर समाप्त कर गांव का विकास करेंगे। झोझू कलां सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकमारी ज्योति बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी मिलकर एक आदर्श गोकुल गांव का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर सरपंच व सभी पंचों को चित्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच विकास सांगवान, विजय पंच, मुकेश, अजीत, करतार, संजय, अनिल, संजय प्रजापत, प्रीतम, दीपक आदि पंचों एवं प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें