मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमोकामा: ब्रह्माकुमारीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगों को जागरूक किया...

मोकामा: ब्रह्माकुमारीज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगों को जागरूक किया गया

मोकामा,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर मोकामा रेलवे स्टेशन परिसर पर यात्रियों और स्थानीय लोगों को व्यसन-मुक्ति के चित्र-प्रदर्शनी द्वारा जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत स्टेशन प्रबंधक कुमार उमेश शंकर तथा आर०पी०एफ इंसपेक्टर हरिकेश मीणा ने फीता काटकर किया।स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशा मुक्ति दिवस के दिन यह संकल्प लें कि आज से हम नशा छोङ दें,क्योंकि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा।इंसपेक्टर हरिकेश मीणा ने कहा कि – प्रशासन अपने स्तर से नशा रोकने की कोशिश कर ही रही है। इसके साथ लोगों को भी नशा छोङना चाहिए और जो छोड़े हुए हैं वह दूसरों को रोकें।बीके नमन ने कहा कि व्यसन से हमारा जीवन जीते जी नर्क समान हो जाता है। परमात्मा का दिया सुंदर जीवन मानो बोझिल लगने लगता है।अतः अध्यात्म को अपने जीवन में अपना परमात्मा द्वारा सिखाए सहज राजयोग के द्वारा हम सहज रूप से नशे की लत से मुक्ति पा सकते हैं।इस अवसर पर विशेष स्टेशन प्रबंधक कुमार उदय शंकर,आर०पी०एफ इंसपेक्टर हरिकेश मीणा,बीके नमन,बीके पवन,बीके संजय,बीके राजाबाबू,बीके रानी समेत अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।अंत में स्टेशन प्रबंधक कुमार उदय शंकर,आर०पी०एफ इंसपेक्टर हरिकेश मीणा जी को ईश्वरीय सौगात से सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments