गोरखपु: राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी के साथ बी.के.गीता दीदी एवं बी.के. तापोशी बहन सम्मानित

0
156

गोरखपु, उ.प्र. । इण्डो युरोपियन चेम्बर आँफ स्मल एण्ड मीडियम इण्टरप्राईजेज द्वारा ब्रह्माकुमारीज् पूर्वी उ.प्र. और पश्चिम नेपाल की निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी,वरिष्ठ राजयोगिनी ब्र.कु. गीता दीदी एवं मोटीवेशनल ट्रैनर ब्र.कु. तापोशी बहन को सम्मानित किया गया ।

योगा काण्फिडरेशन आँफ ईण्डिया एवं आई.टी.एम. गीडा, गोरखपुर के सौजन्य से आई.टी.एम.  गोरखपुर में आयोजित विशेष समारोह के बीच मानवता और नारी उत्थान के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए आयोजकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों को सर्टिफिकेट के साथ अवार्ड देकर सम्मानित किया।

पिछले 60 वर्षो से अधिक समय से विशेष योगदान के लिए राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी को शक्ति लाईफ टाईम अवार्ड,  60 वर्ष की श्रेणी में  ब्र.कु. गीता दीदी को शक्ति लाईफ़ टाईम अवार्ड तो  30 वर्ष की कैटेगरी में मोटीवेशन और मेडिटेशन द्वारा सामाजिक परिवर्तन लाने में विशेष योगदान देने के लिए ब्र.कु. तापोशी बहन को नव शक्ति अवार्ड देकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । 

कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर के औधौकिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत इंस्टिट्यूट आँफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेण्ट में आयोजित विशेष समारोह में पश्चिम बंगाल की लोकसभा सदस्य/ सांसद  एवं सामाजिक कार्यकर्ता बहन शांता क्षेत्री के साथ इण्डो युरोपियन चेम्बर आँफ स्मल एण्ड मीडियम इण्टरप्राईजेज की सेक्रेटरी जनरल बहन श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सिंघ] इंस्टिट्यूट आँफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेण्ट के डायरेक्टर  डा. एन.के. सिंह आदि ने राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी के साथ सभी बहनों को शाल]  मोमेण्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी की ओर से संस्था के गोरखपुर स्थित हुँमायूपुर शाखा प्रभारी ब्र.कु. सुनीता बहन ने अवार्ड एवं प्रमाण पत्र ग्रहण किया तो ब्र.कु. गीता दीदी एवं ब्र.कु. तापोशी बहन स्वयं उपस्थित रहीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें