मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरसतना: स्पोर्ट्स विंग खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया प्रोग्राम

सतना: स्पोर्ट्स विंग खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया प्रोग्राम

सतना,मध्य प्रदेश । आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान खेल कूद प्रभाग के अन्तर्गत ”खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया” के तहत  Trinity institute of technology & Research भोपाल में  मुख्य अतिथि राजयोगिनी डॉ रानी दीदी जी आप भोपाल जोन स्पोर्ट्स विंग छेत्रीय सयोजिका है एवं विषेश  अतिथि एन. सी. सी. कमान अधिकारी कमांडर डा. ओम प्रकाश शर्मा जी कालेज के प्रिंसपल डा. इलियाज खान उपस्थित रहे।
रानी दीदी जी अपने उद्वोधन में कहा कि – सिर्फ हमें आपने लक्ष्य पर ध्यान देना है। और आपने पांच सी का फार्मूला अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया।
मेडिटेशन के फायदे बताए । आपने आपना अनुभव सुनाया कैसे आपने बालों से ट्रक खींच कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है। राजयोगिनी लीला बहन जी ने सभी को कामेंट्री से मेडीटेशन कराया तथा सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक  उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments