मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभोपाल:'खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया' केन्द्रीय विद्यालय में कार्यक्रम

भोपाल:’खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया’ केन्द्रीय विद्यालय में कार्यक्रम

भोपाल,मध्य प्रदेश। आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत खेल कूद प्रभाग के अन्तर्गत ‘ खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया’ भोपाल केन्द्रीय विद्यालय क्र.-2 शिवाजी नगर में राजयोगिनी डॉक्टर रानी दीदी ने कहा – सिर्फ हमें आपने लक्ष्य पर ध्यान देना है। दूसरी बात कही हमारा व्यवहार, चरित्र विद्यार्थी जीवन को सफल बनाता है।तीसरी बात मेरे अंदर कमी है कमजोरी है तो उसको हमें समझना है और दूर करना है। उन्होंने आपना अनुभव सुनाया कैसे आपने बालों से गिनीज वल्र्ड रिगार्ड बनाया है। उसके लिये कितने संघर्ष किया। प्राप्ति की।सुन कर सभी गद गद हो गये। राजयोगिनी लीला बहन जी ने सभी को कामेंट्री से मेडीटेशन कराया तथा शांति की गहन अनुभूति कराई।राजयोगी ब्रह्मा कुमार आशीष भाई ने सुखी जीवन के लिए सभी से प्रतिज्ञा कराई।जिसमें नशा मुक्ति, पर्यावरण, पानी,बिजली,स्वच्छता, सैनिक, सेना, आदि के बारे में कराई गई।बी.के.शिवम भाई अंत में प्राचार्य महोदय जी ने सबके लिये शुभ भावना दी। बी.के.शिवम भाई सभी टीचर्स उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments