आबू रोड, राजस्थान: कार्यक्रम में रमेश भाई रेडियो मधुबन, राहुल भाई सिविल इंजीनियर बी के कॉलोनी, बी के हरप्रीत बहन और जीजा माता बी के कॉलोनी ने मिलकर बच्चों को इस ठंडी में रहत मिले और उनकी स्कूल में समय पर पहुंचे और पढाई करे इस शुभ आशा के साथ बच्चों को स्वेटर बाटे.
बच्चों कोमेडिटेशन सेल्फ मोटिवेशन और सेल्फ केयर की बातें बताई गयी. स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण जी और उनके टीचर्स प्रतिमा जी और अन्य टीचर्स के साथ 111 बच्चों ने कार्यक्रम को सुना और अंत में सब ने बहुत ख़ुशी व्यक्त किया. प्रिंसिपल प्रवीण जी ने कहा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाता है और उनकी जरुरत के समय मद्दत मिलता है तो उसका सदुपयोग भी होता है और करने वालों को पुण्य मिलता है और ब्रह्माकुमारीज़ शांतिवन से आये हुवे सभी रमेश भाई रेडियो मधुबन, राहुल भाई सिविल इंजीनियर, बी के हरप्रीत बहन और जीजा माता का उन्होंने दिल से धन्यवाद किया.
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर आबू रोड: कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के 111 बच्चों को स्वेटर दिया...