अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की याद में नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर सेन्टर में श्रद्घाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जहाँ पर उन्हें श्रद्घापूर्वक याद करते हुए माननीय पूर्व कृषि पर्यटन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भ्राता पुन्नूलाल जी, वरिष्ठ भा.ज.पा नेता अनिल सिंग मेजर, सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव जी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस समाज सेवी भ्राता श्री राकेश गुप्ता जी, पार्षद आलोक दुबे जी, पूर्व अधिष्ठाता इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय डॉ वी.के. सिंह जी बाल संप्रेक्षण गृह की अधीक्षक सामाजिक कार्यकर्ता बहन वंदना दत्ता सहित गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित किए।
माननीय भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी ने आदरणीय कमला दीदी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके प्रति अपना दिल की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि वे काफी समय से इस संस्था से जुड़े हैं और आदरणीय दीदी जी के साथ उनका बहुत ही आत्मिक और स्नेहिल संबंध रहा है उन्होंने दीदी जी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि दीदी जी उनके परिवार के लिए उनकी बड़ी बहन तथा मां के समान थी उन्होंने आगे बताया वे दीदी की प्रेरणा से चार बार माउंट आबू गए तथा दीदी के प्रयास से एक बार पूरा विधानसभा भी माउंट आबू हो कर आए हैं उन्होंने आगे बताया कि दीदी जी की संगठन क्षमता अद्भुत थी उनमें सबको साथ लेकर चलने का गुण अतुलनीय था।
सरगुजा संभाग की संचालिका बी.के विद्या दीदी ने कहा कि कमला दीदी मेरी अलौकिक मां थी उनके द्वारा परमात्मा के महावाक्य सुनकर मेरा अलौकिक जन्म हुआ उनके ही मार्गदर्शन में यह सरगुजा की धरनी फलती फूलती रही है समय प्रति समय वे यहां आकर के भाई बहनों को ममता मई पालना दी है उन्होंने जो गुण हमारे में भरे हैं और जो जिम्मेवारी हमें उन्होंने सौंपी है उसको पूरा करेंगे यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है तत्पश्चात संस्था से जुड़े लगभग चार सौ से भी अधिक भाई बहनों ने दीदी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।