ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
ओमप्रकाश भाई जी का जीवन कर्मयोग की जीवंत पाठशाला
इंदौर,मध्य प्रदेश। ओमप्रकाश भाईजी ने अपने आत्मज्ञान के प्रकाश से पूरी पृथ्वी को प्रकाशित किया | बहुत काम लोग ऐसे होते हैं जिनका जीवन ही उनका संदेश होता है, उन्होंने अपने कर्मो से सिद्ध कर दिया कि ईश्वर का ध्यान करते हुए कर्मठता से कर्म करना ही योग है| उक्त विचार ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागार ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में इंदौर जोन के संस्थापक एवं क्षेत्रीय निदेशक रहे ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 7 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने उच्चारे |
इस अवसर पर इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि भाईजी दूरदृष्टा थे, उनमें परख शक्ति और निर्णय शक्ति इस कदर थी कि हर आत्मा में छिपी विशेषताओं को पहचान लेते थे और उसी विशेषता से उन्हें आगे बढ़ाते थे | भाईजी ने हर वर्ग के लोगो को अपनापन देकर उनके जीवन को तनावमुक्त समस्यामुक्त बनाकर उन्हें सजाया शृंगारा | कमखर्च बालानशीन , एक्यूरेट और परफेक्ट कार्य करना उनके जीवन का मूलमंत्र था |
शक्ति निकेतन कन्या छात्रावास की संचालिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने कहा कि भाईजी का मिशन था भारत को स्वर्णिम भारत बनाना | इसलिए उन्होंने हर आत्मा के अंदर आध्यात्मिक क्रांति का बीजारोपण किया | उनकी युवा वर्ग के ऊपर विशेष नजर रहती थी इसलिए शक्ति निकेतन की स्थापना की | अपने अनुभव साझा करते हुए सी. एच. एल. हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉ. नीरज जैन ने कहा कि भाईजी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे | कोई भी उनके पास अपनी समस्या लेकर आता था तो वे चुटकी में हल कर देते थे |
इस अवसर पर इंदौर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्र की वरिष्ठ बहनें ब्रह्माकुमारी जयंति दीदी ,ब्रह्माकुमारी शशि दीदी , ब्रह्माकुमारी ममता दीदी , ब्रह्माकुमारी छाया दीदी , ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन, ब्रह्माकुमारी अम्बिका बहन, खंडवा से पधारी शक्ति दीदी , देवास से पधारी प्रेमलता दीदी तथा जर्मनी से पधारे हंसराज गांधी ने भाईजी के अंग संग बिताये पलों याद कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया |
शक्ति निकेतन की कुमारियों ने “अगणित गुणों की खान – भाईजी” नृत्य नाटिका का मंचन कर तथा ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने सूंदर गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया | माउंट आबू, देवास, खंडवा तथा इंदौर स्थित सभी सेवाकेन्द्रों के हजारों भाई -बहनों ने भाईजी को अपनी स्नेह पुष्पांजलि अर्पित की | कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने किया |