डोंबिवली: सेवाकेन्द्र का 47 वा वार्षिकोत्सव

0
210

डोंबिवली,महाराष्ट्र : डोम्बिवली सेवाकेंद्र का 47 वा वार्षिकोत्सव शनिवार दि. 24/12/2022 को मनाया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने घाटकोपर सबज़ोन से संबंधित सभी सेवाकेन्द्रों से करीब 1000 भाई बहेने पधारे।

कार्यक्रम का मुख्य थीम “सुनहरा बचपन” रखा गया था जिसमें सभी बच्चे बनकर अपने बचपन की यादों को ताजा किया।

घाटकोपर सबज़ोन के प्रभारी आ. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी माँ का 80 वा जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।

आ. डॉ. नलिनी दीदी माँ ने अपने वक्तव्य में बताया की “जो करेगा सो पायेगा” परन्तु अभी जो समय चल रहा है कलियुग का अंतिम चरण, जिसमे दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार, पापाचार आदि आदि बढ़ता जा रहा है।  हरेक की स्थिति डामाडोल हो रही है।  कभी जीवन जी रहे है, कभी जीवन जा रही है। परन्तु, समय कहता है, प्रभु कहेते है हम सभी रंगमंच पर कलाकार है। परम पिता परमात्मा शिव भगवान् आत्माओ को कहते है! मेरे प्यारे बच्चो! अभी वर्ल्ड ड्रामा पूरा होने पर है, अभी यह वर्ल्ड ड्रामा की अवधि हम नहीं जानते, वह जानता है।  प्रभु पिता आये है हम सभी बच्चो को ले चलने और एक ऐसी दुनिया स्थापन कर रहे है जिस दुनिया के लिए हम स्वयं को तैयार करे, और उस दुनिया में मुझे अपनी जीवन बहुत ख़ुशी में जिनी है, मनानी है। इसलिए हरेक यहाँ से यह प्रतिज्ञा अवश्य करके जाये की हम आज से “सुख देंगे, सुख लेंगे” –  “न दुःख देंगे, न दुःख लेंगे” और “जीवन जीना खुद भी जियेगे औरों को भी जीवन दान करेगे” यही जीवन जीने की सच्ची सच्ची कला है जो हम बच्चो को प्रभु ने सिखाया है।

डोम्बिवली के प्रतिष्ठित सन्माननीय अतिथियो द्वारा घाटकोपर सबज़ोन के प्रभारी आ. नलिनी दीदी माँ, डोम्बिवली सेवाकेंद्र के प्रभारी आ. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदीजी, आ. राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज भाई जी, आ. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विष्णु बहन ऐसी महान विभूतियो का गुलदस्ते एवं स्मृति चिन्ह से सन्मान किया गया।

जिसका मा. शिक्षण महर्षि केशव भोईर जी (गावदेवी मंदिर स्कूल के ट्रस्टी) के सहयोग से प्रकट महाराष्ट्र चेनल के रविन्द्र जाधव जी और उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारणअपने चैनल पर दिखाया, तो उनका भी कार्यक्रम को लाइव सफल बनाने मे एक अच्छा सहयोग रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा आए हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें