अम्बिकापुर: राजयोगी ओम प्रकाश भाई जी की सातवीं स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

0
211

इंदौर जोन के पूर्वक्षेत्रीय निदेशक एवं ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगी ओम प्रकाश भाई जी की सातवीं स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अम्बिकापुर में इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन (RE & RF) के मीडिया प्रभाग केराष्ट्रीय अध्यक्ष  राजयोगी ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाई जी की सातवीं पुण्य तिथि मनाई गई।  
अम्बिकापुर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने भाई जी के साथ का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भाई जी का जीवन सादगी ,त्यागी तपस्वी, दृष्टा वादी ,और आशावादी थे , उन्होंने अनेक बहनों को पितृत्व पालना दे कर उनका जीवन इस यज्ञ में समर्पित कराये भाई जी का जीवन विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि भाई जी ने उस जमाने में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना सम्पूर्ण  विश्व कल्याण अर्थ समर्पित कर ब्रह्मा बाप समान माताओं कन्याओं को सदा आगे रखा । त्याग, तपस्या पवित्रता की शक्ति द्वारा जोन की पालना की।  निर्माणता एवं दूरदर्शिता जैसे गुणों से आपने संस्था को अथक सेवाओं से आगे बढाया | विषम परिस्थितियों में भी आपने अचल अडोल रह कर परिस्थितियों का सामना किया।मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( चेयरपर्सन) रहते हुए आपने भारत वर्ष के अनेक मीडिया संस्थानो एवं सदस्यों को जीवन में  मूल्य आधारित पत्रकारिता हेतु प्रेरित किया | 
आप कहते थे की मीडिया जगत 4 C क्राइम , क्रिकेट ,सेलिब्रिटी और सिनेमा के साथ मूल्यों एव सकारात्मक खबरों को भी विशेष स्थान दे | जिसका परिणाम और बदलाव  आज हम देख रहे है , एवं समाज और विश्व को भी आज इसकी विशेष आवश्यकता है | संस्था से जुड़े लगभग 300 से भी अधिक भाइय बहनों ने आदरणीय भाई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें