मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरराउरकेला: लेडी लायन संस्थान के वार्षिक उत्सव पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

राउरकेला: लेडी लायन संस्थान के वार्षिक उत्सव पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

राउरकेला,ओडिसा। लेडी लाइन संस्था जगदा स्थित टीम की महिलाओं के सौजन्य से किड्स फेस्टिवल 2022 – वार्षिक उत्सव के अंतिम दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राउरकेला के ब्रह्मा कुमार राजीव भाई को शाइनिंग क्लब ग्राउंड, झीरपानी में विशेष निमंत्रण दे, करीब 100 प्रतिभागियों एवं उनके माता-पिता के लिए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चित्र प्रदर्शनी द्वारा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने होनहार युवाओं को नशीले पदार्थ एवं मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था एवं एक आध्यात्मिक ज्ञान की रोशनी द्वारा जीवन में आने वाली बाधाओं को मनुष्य के अंदर छिपी हुई अच्छाइयां जागृत करने का एक अति प्रभावशाली सूत्र का एहसास कराना था। बी.  ने अपने वक्तव्य में बताया कि जीवन में आने वाली परिस्थितियों से घबराने या डरने के बजाय उनसे कुछ सीख कर आगे बढ़ने का मार्ग स्पष्ट होता है और मनुष्य के अंदर छिपी हुई रचनात्मक क्रिया शैली उभर के सामने आती है जिस पर चलकर वह जीवन में कुछ खास प्रस्तुत करने के लिए सक्षम बन जाता है अतः उन्हें स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण देते हुए हर रोज अपने जीवन में कम से कम 20 बार दोहराने के लिए प्रोत्साहन देते हुए यह बताया कि इससे आत्मा सशक्त बन जाती है और किसी भी प्रकार के तनाव के संक्रमण से बचा जा सकता है। सभी बच्चों, अभिभावकों और लेडी लाइन के सदस्यों ने इस खतरनाक दुश्मन से बचने के लिए ईश्वर को साक्षी मानकर सामूहिक रूप से दृढ़ प्रतिज्ञा ली एवं राजयोग सीखने के लिए अपनी रुचि दिखाते हुए अंत में लेडी लाइन अध्यक्षा सुश्री बंदिता महातो ने बी के राजीव को शॉल और पुष्प गुच्छे से सम्मानित एवं भूरी भूरी सराहना करते हुए सभी तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए अपनी शुभेच्छा रखी।
ब्रह्माकुमारीज की तरफ से इस कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के चितरंजन भाई ने किया। फोटोज और वीडियोस का डाउनलोड लिंक https://drive.google.com/drive/folders/1iUDZ3T4QqUpwMUP2ef-W7CCvz-oqS18F?usp=share_link

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments