मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरजबलपुर: "उन्नत मन सफलता का आधार"विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया...

जबलपुर: “उन्नत मन सफलता का आधार”विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जबलपुर, मध्य प्रदेश। विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अंतर्गत शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन सेवा केंद्र पर “उन्नत मन सफलता का आधार”विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में डॉ अभिलाष पांडे पूर्व  युवा अध्यक्ष बीजेपी ने अपने उध्बोधन में कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवम चरित्र का ज्ञान प्रत्येक युवाओ को होना चाहिए उनका जीवन एक पुस्तक के समान है जिसे कोई भी युवा पढ़ कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकता है,साथ ही अपनी युवा शक्ति का उचित प्रयोग कर समाज के कल्याण में अपना योगदान दे सकता है।डॉ श्याम जी रावत केंसर रोग विशेषज्ञ ने कहा कि आज का युवा अपनी शक्ति को न पहचान कर उसे व्यर्थ कार्यो में लगा रहा है अल्प आयु में ही वह अनेक प्रकार के व्यसनों से ग्रसित होकर बीमारियों के जाल में फसता जा रहा है जिससे उसका भविष्य भी प्रभावित हो रहा है। आज  आवश्यकता है कि वह अपनी ऊर्जा को उचित कार्यो में लगा कर देश एवम समाज के हित में अपना योगदान दे।बी के वर्षा बहन ने इस अवसर पर कहा कि आज का युवा अपनी आंतरिक सुंदरता को छोड़ कर  पर बाहरी सुंदरता को महत्व दे रहा है, भौतिकता और विलासिता की ओर उसका मन आकर्षित है, आवश्यकता है उसे आध्यात्मिकता के द्वारा अपने आंतरिक शक्तियों को जागृत कर श्रेष्ट दिशा देने की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने कहा कि युवा मानशिक व शारीरिक रूप से शक्तिशाली होता है आवश्यकता है उसे सकारात्मक दिशा देने की ताकि उसकी शक्तियों का प्रयोग मानव कल्याण में किया जा सके इसके लिए आपने कहा कि राजयोग मन को सुमन बनाने की परम् औसधि है जिसके द्वारा जीवन की उपयोगिता और श्रेष्ट जीवन जीने की कला हम सीखते है आपने कुछ पल उसका अभ्यास भी कराया,बी के नरेश ने युवाओं पर कविता का वाचन किया,संस्था का परिचय बी के वीरेंद्र ठाकरे ने आभार बी के परेश ने एवम संचालन बी के संतोष चक्रवर्ती ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments