ग्वालियर:नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी को मिला “ग्वालियर चम्बल संभाग गौरव रत्न सम्मान”

0
237

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी को मिला “ग्वालियर चम्बल संभाग गौरव रत्न सम्मान” ग्वालियर”: राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा ग्वालियर चम्बल संभाग गौरव रत्न सम्मान समारोह नगर निगम के बाल भवन में आयोजित हुआ |जिसमें मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान चलाकर हजारों लोगो को नशे से दूर रहने की शिक्षा देने वाली एवं ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर प्रमुख बी.के. आदर्श दीदी को “ग्वालियर चम्बल संभाग गौरव रत्न सम्मान” दिया गया। (यह सम्ममान म. प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रदुमन सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड़ एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दिया गया)कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रदुमन सिंह तोमर, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सविता प्रधान, मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, दतिया जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव व जिला पंजीयक अधिकारी दिनेश गौतम, शिक्षाविद डॉ राखी सिंह चौहान, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, मुरैना जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़, व गौरीशंकर धाकड़, मेकअप आर्टिस्ट सायरा कुरेशी, डॉ. गुरचरन सिंह, प्रहलाद भाई, संजय सिंह आदि अतिथि गण उपस्थित थे। शुरुआत में कार्यक्रम आयोजक आरएनएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार धाकड़ ने स्वागत भाषण दिया।तत्पश्चात सभी पधारे हुए सम्माननीय अतिथियों ने अपना वक्तव्य रखा एवं अपनी शुभकामनाएं दी।तथा इसके साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अन्य महानुभावों को भी सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में….. ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी,यूट्यूबर 2 सिल्वर बटन प्राप्त बहन सृष्टि जैन, आयरन गर्ल बहन निहारिका कौरव, प्रदेश की युवा सरपंच बहन काजल धाकड़, सब इंस्पेक्टर बहन सोनम पाराशर, अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच श्रीमती किरण आनंद, बहन डॉ. शिराली रुनवाल, बहन शिल्पा डोंगरा, बहन अनीता ओड़िया, बहन कृति सिंह जी, कवियत्री बहन आशी प्रतिभा दुबे, बहन पूर्णिमा अग्रवाल, म.प्र. व्हील चेयर क्रिकेट टीम के सभी सदस्य सहित अनेकानेक उत्कृष्ट कार्य करने वाली सम्माननीय बहनों को एवं भाईयों को गौरव रत्न सम्मान दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें