आष्टा,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज शांति सरोवर आष्टा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत 12 मई गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई , कार्यक्रम मेंडॉ विजय जी कोचरडॉ जितेश जी रोहरा पेट्रो सर्जनडॉ भोपाल सिंह परमारसानिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर संतोष जी जायसवालडॉ कुशवाह पैथलॉजी सेबीके कुसुम बीके नीलिमासिविल हॉस्पिटल से 8 नर्सेससानिया हॉस्पिटल से 8 नर्सेसआयुष्मान हॉस्पिटल से 6 नर्सेसमहादेव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 2 नर्सेस एवं सभी भाई बहने उपस्थित रहे।
आष्टा सेवाकेन्द्र प्रभारी कुसुम दीदी ने अपने उदबोधन में कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा का दिल होती हैं, वह अपना न सोच के दुसरो के हित का ही सोचती हैं, अध्यात्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मरीज को आप मेडिसिन व इंजेक्शन देकर स्वस्थ करते हैं उसी प्रकार ब्रह्माकुमारीज संस्था आध्यात्मिक ज्ञान एवं मेडिटेशन द्वारा अंतरात्मा की बुराई रूपी बीमारी से मुक्त कराती हैं व मेडिटेशन से प्रेम शांति सुख खुशी का अनुभव ईश्वर की याद द्वारा कराती हैं। उक्त उदबोधन के पश्चात बीके नीलिमा दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दे सभी को शुभकामनाएं दी व इस दिन के इतिहास पर प्रकाश डाला, एवं व्यसन से मुक्त रहने का संदेश दिया। इसके पश्चात परमात्मा का परिचय दे योग कक्ष में सभी को बिठाकर परमात्म अनुभूति कराई। कार्यक्रम के पश्चात सभी डॉक्टर्स व नर्सेस संगठन को शाल व ईश्वरीय साहित्य वितरित किया गया। एवं सभी भाई बहनों को भोजन भी कराया।