ब्रह्माकुमारीज द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
260

चरोदा (छ. ग.)   ब्रह्माकुमारीज चरोदा के स्थानीय सेवाकेंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम की और कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में आये हुए सम्मानीय अतिथियों का तिलक , बैच एवम गुलदस्ता से ब्रह्माकुमारी बहनों ने तहे दिल से स्वागत किया । तत्पश्चात भ्राता महेन्द्र पांडे ,आर पी एफ थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल ने कहा सड़क दुर्घटना का मेंन कारण है नशा इसलिए बच्चों को छोटे पन से ही सही संस्कार दें । उन्होंन वाहन चालकों से कहा कि हम अपने को चालक समझें तो यात्रा सफल और सुरक्षित होगी । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी अदिति बहन , वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका रायपुर ने कहा संस्था के 20 विंग में से ट्रांसपोर्ट एवम ट्रैवल विंग द्वारा यह कार्यक्रम पूरे भारत में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव पर जगह जगह सड़क सुरक्षा अभियान  निकाला गया है और ये वास्तव में आज बहुत गम्भीर विषय है जीवन एक यात्रा है और जीवन एक सफर भी है इस यात्रा को आनंद लेने के लिए हम अपने को कुछ नियम और संयम को जीवन मे उतारना होगा । भ्राता शैलेन्द्र सिंह , ट्रेफिक पुलिस ने भी सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करने को कहा । भ्राता पवन साहू ,संचालक, मानसरोवर विद्यालय जजंगिरी ने भी सड़क सुरक्षा  जीवन रक्षा पर बहुत सुंदर प्रकाश डाला और भ्राता विनय बघेल ,थाना प्रभारी, ने भी सड़क सुरक्ष विषय पर अपना विचार रखा तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने आशीर्वचन दिया । कार्यक्रम के अंत में अतिथितियों को सौगात एवं टोली दिया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें