कादमा: 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए

0
209

कादमा (हरियाणा):-भौतिक विकास के साथ-साथ मनुष्य का मानसिक, सामाजिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास जरूरी है तभी समाज का सर्वांगीण उत्थान हो सकता है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में आयोजित 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने कहा समाज में नशाखोरी, तनाव, व्यसनों आदि पर आध्यात्मिकता से जीत पा हम सभी श्रेष्ठ संस्कार निर्माण का कार्य करें तभी यह शिवरात्रि का पर्व मनाना सार्थक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन मनदीप, जिला पार्षद नीलम रानी, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, सरपंच चांदपति, जिला पार्षद सुनील इंजीनियर, सुधीर चांदवास चेयरमैन सहकारिता बैंक, बीडीसी, अशोक थालौर, महेश फौजी, सुबे स्वामी पंच, कमल सिंह सचिव गौशाला, सतबीर शर्मा  आदि सहित सभी ग्राम पंचायत कादमा पंचों ने दीप प्रज्वलन व शिव ध्वजारोहण कर किया। सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए  कहा कि शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं जागरण करते हैं जिसका आध्यात्मिक रहस्य है कि हमें अज्ञान नींद से जागना है और हमारे अंदर व्याप्त व्यसन व विकारों का व्रत लेना है। शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अक धतूरा बेल पत्र कच्ची लस्सी आदि चढ़ाते हैं जो वास्तव में हम सभी में व्याप्त कड़वी से कड़वी बुराइयों के त्यागने का प्रतीक है।  ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि परमात्मा शिव का अवतरण भारत भूमि पर हम सभी को दिव्य ज्ञान गुण और शक्तियों से संपन्न बनाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा की शिवरात्रि के पावन पर्व पर हम सभी को मिलकर दृढ़ संकल्प लेना है की जीवन में व्याप्त व्यसन एवं विकारों को जड़ से खत्म कर भारत देश को पुनः स्वर्णिम बनाना है।जिला पार्षद नीलम रानी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर हम सभी अपने गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने का संकल्प लें तभी भारत देश महान बन सकता है क्योंकि भारत गांवों में बसता है।  सरपंच चांदपति ने शुभकामनाएं देते हुए कहां की ब्रह्माकुमारीज संस्था महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आएंगे और भारत देवभूमि समूचे विश्व के लिए बनेगा।  उन्होंने कहा की हम ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मिलकर अपने गांव का चहुंमुखी विकास करेंगे।  ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है मेडिटेशन राजयोग जिससे हम अपनी कर्मेंद्रियों पर नियंत्रण कर उनको सही दिशा दे सकते हैं जिससे हमारा जीवन सुख शांति आनंद पवित्रता आदि गुणों से महकने लगेगा।  सहकारिता बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास जिला पार्षद सुनील इंजीनियर आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतवीर साहब, जागेराम गोपालवास, सुरेश पूर्व सरपंच, सतवीर शर्मा, कमल सिंह सचिव गौशाला, बीडीसी प्रतिनिधि नाथूराम आदि सैकड़ों भाई बहने उपस्थित थे। कुमारी साक्षी, हिमानी, हंशिका, ने दिव्य गीतों व नृत्य के द्वारा लोगों को खूब लुभाया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें