बसिया गुमला : समाज की सभी समस्या का मूल कारण नैतिक मूल्यों की कमी–भगवान भाई

0
199

बसिया गुमला (झारखण्ड) : नैतिक मूल्यों की कमी ही समाज के  हर समस्या का मूल कारण हैं।नैतिक मूल्यों से बच्चे के सुंदर चरित्र का निर्माण होता है |नैतिक मूल्यों के विकास से बच्चे में समाजीकरण की भावना का विकास होता है | ज्ञान रूपी प्रकाश अथवा सत्य की ओर ले जाए,वहीं सच्चा ज्ञान हैं।उन्होंने कहा कि  नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज समाज में अनुशासनहीनता का बोल-बाला होता जा रहा है। बड़ों का आदर-सत्कार, छोटों से शिष्ठता-प्यार, स्त्री जाति की सुरक्षा-सम्मान करना यह संस्कार युवा को नातिक शिक्षा के माध्यम से मिलती है| उक्त उदगार माउंट आबू के ब्रह्माकुमारीज के बी के भगवान भाई जी ने कहे | वे  विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर के छात्र,छात्राओं को और शिक्षक को नैतिक शिक्षा ,संस्कारित शिक्षा का महत्व विषय पर बोल रहे थे |

भगवान भाई ने कहा की नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है क्योंकि नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है।

प्रिन्सिपल अभिमुन्यु मह्तौ जी ने कहा कि समाज अमूर्त होता हैं और प्रेम,सद्भावना,भातृत्व,नैतिकता एवं मानवीय सद्गुणों से सचालित होता हैं।

ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेंद्र कुम्हारी की प्रभारी बी.के.अंजिता  बहन जी कहा कि जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नही है तब तक जीवन में नैतिकता नही आती है आध्यात्मिकता की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा की स्वयं को जानना .पिता परमात्मा को जानना और उसको याद करना ही आध्यात्मिकता है जिसको राजयोग कहते है |राजयोग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाने की अपील किया

बी के शिव भाई  भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के बच्चे भावी नागरिक है भावी समाज अच्छा बनाना है तो वर्तमान बच्चो को संस्कारित बनाने कि आवश्यकता है |

कार्यक्रम में बी के विनय भाई ,बी के पंकज भाई, बी के गणेश भाई, बी के कुसुम बहनजी,  बी के कविता बहनजी, बी के सुधीर भाई, ,मनोज ओहदार और शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें