डोभी: महाशिवरात्रि महोत्सव ब्रह्माकुमारीज डोभी सेवाकेंद्र पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
202

डोभी, मध्यप्रदेश: महाशिवरात्रि महोत्सव ब्रह्माकुमारीज डोभी सेवाकेंद्र पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में नरसिंहपुर जिला संचालिका बी.के.कुसुम दीदी की अध्यक्षता में सर्व प्रथम परमात्मा शिव का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात सभी ने दीप प्रज्ज्वलन कर अज्ञान अंधकार में ज्ञान रोशनी फैलाने का संदेश दिया। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने अपने नृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया। मंचासीन अतिथि श्री राजेन्द्र जैन जी और श्री नीलेश चौधरी जी का भी स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।बाल कलाकारों ने परमात्म अवतरण लघुनाटिका से परमात्मा की सत्य पहचान कराई।आदरणीय बी.के. कुसुम दीदी जी ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बतलाते हुए कहा कि शिवरात्रि पर निर्दोष बकरे की बलि चढ़ाई जाती , क्योंकि बकरा मैं -मैं करता । अर्थात भगवान मैं पन की बलि चढ़ाने से प्रसन्न होते है, न कि बकरे की बलि से। अक धतूरे  खट्टे बेर अर्थात हमारे अंदर छिपी विषैली बुराइयों को अर्पण कर दे।तब भोलेनाथ परमात्मा शिव प्रसन्न होंगे।आदरणीय बी.के. प्रीति दीदी ने राजयोग का अभ्यास करवाया।87 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में केक कटिंग कर कैंडिल लाइटिंग की, परमपिता परमात्मा शिव का   बर्थ डे मनाया गया। सैकड़ो भाई बहने उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर रास किया, अंत मे प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें