जालंधर: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर 18 फरवरी को शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ

0
129

जालंधर,पंजाब: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आदर्श नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर 18 फरवरी को शिव ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। शिव ध्वजारोहण के समय VIP मेयर राजा जगदीश, Dr. राजीव (Principal of Punjab Institute of Medical Sciences), श्री रमन अरोड़ा (MLA  AAP), उत्तम हिन्द समाचार पत्र के मुख्य संपादक श्री इरविन खन्ना जी, कमिश्नर इनकम टैक्स श्रीमति रमन दमातिया, Dr. मुकेश गुप्ता (पूर्व IMA प्रधान), सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधिरा बहन एवं विजय बहन, राजयोगिनी तृप्ता बहन, मान भाई (व्यापारी), सुरिंदर भाई (व्यापारी), Dr. रत्न लाल बस्सन (पूर्व CMO Civil Hospital Jalandhar, Associate Professor PIMS), सुष्मा चावला (President IMA & Rotary Club, Jalandhar, Renowned Gynecologist), सभी BK भाई-बहन मौजूद थे। इस मौके पर सब ने ध्वज के नीचे एक साथ ईश्वरीय प्रतिज्ञा की। ध्वजारोहण से पूर्व सेवाकेंद्र की बहनों ने “शिव सत्यम शिवम् सुंदरम और सर्वोच्च” दर्शाते हुए एक लघुनाटिका प्रस्तुत की। इस उपलक्ष्य पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रमन अरोड़ा (MLA AAP), सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधिरा बहन एवं विजय बहन, राजयोगिनी तृप्ता बहन, मान भाई (व्यापारी), सुरिंदर भाई (व्यापारी), Dr. रत्न लाल बस्सन (पूर्व CMO Civil Hospital Jalandhar, Associate Professor PIMS), सुष्मा चावला (President IMA & Rotary Club, Jalandhar, Renowned Gynecologist) ने इस शोभायात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा पूरे शहर का चक्कर लगाकर वापिस सेवाकेंद्र पर आकर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में BK भाई – बहनों ने अपने स्कूटरों और कारों को शिव स्मृति चिह्न की झंडियों से, राजयोग युक्त तथा तनावमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए स्लोगनों से सजाया हुआ था। इस से पूर्व परमपिता शिव परमात्मा के प्रतीक ज्योतिर्लिंगम की झांकी में शिवलिंग के समक्ष सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधिरा बहन एवं विजय बहन के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया जी, और श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमिटी के महासचिव श्री राजेश विज ने ज्योति प्रज्ज्वलित की और सबको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। आये हुए सभी मेहमानों ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की गतिविधियों को जान कर उसकी बहुत सराहना की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें