तलेगांव दाभाडे:12 ज्योतिर्लिंग और शंकर के चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया

0
193

तलेगांव दाभाडे,महाराष्ट्र:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की और से कैलास पर्वत पर 12 ज्योतिर्लिंग और शंकर के चैतन्य दर्शन प्रस्तुत किये ।ब्रह्माकुमारी तलेगांव सेवाकेंद्र की और से सभी नागरिकोंसे नि:शुल्क दर्शन का लाभ लेने की अपील की थी। 16 फरवरी को इसका उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश साखवळकर, लेखक जयंत जोर्वेकर, ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर साक्षी डायग्नोसीके संस्थापक निर्देशक -बिजेंद्र किल्लावाला लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष- डॉ. शालिग्राम भंडारी, मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष -वैशाली दाभाडे , उद्योजक -गणेश खांडगे ,राष्ट्रवादी महिला आघाडी अध्यक्ष -शैलजा काळोखे, पूर्व मेयर -मीरा फल्ले ,भगिनी बँक पूर्व मॅनेजर- मुक्ता जोर्वेकर उद्योजक -रणजीत खांडगे, झी 24 तास रिपोर्टर -चैत्राली राजापूरकर आयबीएन लोकमत -रिपोर्टर गणेश दुडम ,पुढारी न्युज रिपोर्टर -मनोहर दाभाडे, साम न्यूज रिपोर्टर -दिलीप कांबळे, उद्योजक- गणेश काकडे ,अन्य गणमान्य व्यक्ती उपस्थित थे। सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. प्रभाबहेन ने दर्शकों को महाशिवरात्री का आध्यात्मिक रहस्य बताया और बी.के.मीनाबहेन ने आए हुए सर्व मेहमानों का ईश्वरीय सौगात गुलदस्ता देकर स्वागत किया। और संस्था की और से त्रिदिवसीय राजयोग शिबिर का आयोजन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें