पुखरायां : 87th त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर एक विशेष आध्यत्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
115

पुखरायां,उत्तर प्रदेश : 87th त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर  एक विशेष  आध्यत्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  यह कार्यक्रम  पुखरायां के शिव संदेश भवन में आयोजित  किया गया। इस  शिव जयंती कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस का उत्घाटन नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश शंखवार जी और मधुसूदन गोयल जी ने किया । शिव शोभायात्रा में  लगभग 500 भाई  बहनों  ने भाग लिया।इस  कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री  राकेश सचान जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं अपने कर-कम लो से दीप प्रज्ज्वलित  करके  इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।   केबिनेट मंत्री राकेश सचान जी ने अपनी विचार वक्त  करते हुए कहा की सच्ची  सुन्दरता तो आत्मा की है। जो की मैंने ब्रह्माकुमारीज़ में आकर सीखा ।  इस ब्रह्माकुमारीज़ में जो भी भाई बहनें को देखता हुँ तो हरेक का चेहरा कितना ख़ुशनुमाः है।  सच्ची सुंदरता तो यह है।   पुखरायां समाजसेवी मधुसूदन गोयल जी ने कहा की शिव परमात्मा  को सच्चाई पसंद है इसलिए ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ कहा जाता है हमें अपने मन को सच्चा एवं पवित्र बनाना है यही हमारा इस शिवरात्रि पर शिव  के प्रति सच्चा समर्पण है तभी वह भोलानाथ हम पर प्रसन्न होगा।  पुखरायां मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने शिवरात्रि का आध्यत्मिक रहस्य सुनाया।  भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती रेनुका सचान जी   ने भी अपनी शुभकामनाएं  दी।  कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिल कर शिव का ध्वज फहराया। बी.के. अनुराग भाईजी  ने मंच का कुशल संचालन किया।कालपी सेवा केंद्र की संचालिका बीके ललिता दीदी और नवीपुर माती संचालिका प्रतिभा दीदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया ।  बीके पुजा बहन, बीके कोमल,  हर्षिता बहन, यश भाई,  बीके उदयभान सिंग भाई, पुनम बहन इत्यादि ने सक्रिय सहयोग दिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें