जबलपुर: गोपाल बाग सेवा केंद्र द्वारा 87 वीं त्रिमूर्ति जयंती पर शिव संदेश शांति यात्रा का आयोजन

0
132

जबलपुर मध्यप्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय – गोपाल बाग सेवा केंद्र  जबलपुर मध्यप्रदेश  – 87 वीं त्रिमूर्ति जयंती के तत्वाधान में शिव संदेश शांति यात्रा का आयोजन किया गया। मध्य जबलपुर के गोपाल बाग से प्रारम्भ होकर हरदौल मंदिर से होते हुये सराफा, छोटा फुआरा से होते हुये पुनः अपने गंतव्य सेवा केंद्र पर विश्राम हुई। तत्पश्चात पब्लिक प्रोग्राम रखा गया जिसमें संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध भागवत वक्ता वासुदेव शास्त्री, क्षेत्रीय पार्षद भ्राता अतुल, सतीश उपाध्याय, डॉ श्याम जी रावत(कैंसर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ), पत्रकार पवन पांडेय एवं जबलपुर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी ने अपने उद्भोदन में कहा की आज मानव की नकारत्मकता अपने चरमोत्कर्ष पर है  जिसके कारण आज मावन को मानव से अधिक खतरा है। आज जरूरत है वें राजयोग की अनुपम विधा को सीख  अपने आप को सकात्मकता से भरपूर करें। वासुदेव शास्त्री जी ने कहा वास्तव में  शिव के ध्यान मात्र से ही अनंत शांति की अनुभूति होती है। उपाध्याय जी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को  बड़ा गौरव पूर्ण माना और कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।  डॉ श्याम जी रावत ने संस्था का परिचय दिया। वरिष्ठ  पांडेय जी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें