उज्जैन,मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई को उज्जैन डिस्ट्रिक्ट गवर्मेंट हॉस्पिटल में और ब्रह्मा कुमारीज द्वारा नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर पी.एन वर्मा जी, नर्सिंग अधीक्षक हेमलता यादव जी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका मंजू बहन, निरुपमा बहन, लक्ष्मी बहन तथा हॉस्पिटल का मुख्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा। सिविल सर्जन डॉक्टर पी.एन. वर्मा जी ने सभी नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी तथा ब्रह्माकुमारी कै इस शुभ कार्य के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने सभी नर्सिंग स्टाफ को इस दिवस पर उनके कार्य के लिए प्रोत्साहन दिया तथा उन्हें अपनी विशेषता बताते हुए कहा कि वह अपने घर वालों को संभालते हुए और इतनी समर्पण का स्नेही और लगन के साथ इस कार्य को कुशलतापूर्वक संचालित करते हैं कि कोई भी मरीज इनकी सेवा से खुश होकर वापस घर होता है साथी आपने इस कारोबार को करते अपने आप को कैसे हल्का और तनावमुक्त रखें उसकी विधि भी बताई। ब्रह्माकुमारी निरुपमा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया। ब्रह्मा कुमारी लक्ष्मी बहन ने सबको विजय की स्मृति का तिलक दिया और वरदान भी दिया। नर्सिंग अधीक्षक हेमलता यादव जी ने ब्रह्मा कुमारी बहनों का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आप ऐसे ही आते रहे तो हम सब का मनोबल और अधिक बढ़ता रहेगा तथा हम सभी और अधिक निष्ठा और लगन से अपने कार्य को करने की प्रेरणा मिलती रहेंगी। अंत में ब्रह्माकुमारी मंजू बहन तथा नर्सिंग अधीक्षक हेमलता यादव जी ने मिलकर सभी नर्सिंग स्टाफ को अपने श्रेष्ठतम सेवाओं के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए और साथ ही उन्हें एक-एक श्रेष्ठ वरदान ही दिया।