बहल:युवा एकता संगठन द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
169

 बहल(हरियाणा) युवा एकता संगठन द्वारा  ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे बहल सेवाकेंद्र प्रभारी बी के शकुन्तला को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया । मुख्य अतिथि पुलिस उप  अधीक्षक भ्राता जगत सिंह मोर और बी के शकुन्तला दीदी ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को बैज लगाए ।और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किये ।भ्राता जगत सिंह मोर ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि रक्त की कीमत आपकी उंगली में पहनी हुई हीरे की अंगूठी से कहीं अधिक है क्योंकि जब व्यक्ति रक्त की कमी से जीवन मृत्यु के बीच झूल रहा होता है उस समय आपका रक्त ही उसको जीवन दान दे सकता है । बी के शकुन्तला ने कहा कि रक्त दान करके हम जीवन भर के लिए पुण्य और दुआएं दोनों अर्जित कर सकते हैं । खुशी की बात है कि हमारी युवा शक्ति इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है । रक्त केवल तरल वस्तु नही, यह तो जिंदगी की अनमोल बूंदें हैं, प्राणों  का आधार है,जिसका कोई विकल्प नही है । उन्होंने आयोजकों को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया ।रक्तदान शिविर आयोजक “बहल युवा एकता संगठन”  के प्रधान योगेश शर्मा ने बी के शकुन्तला को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन बहल युवा एकता संगठन के प्रधान और BDC मेम्बर योगेश शर्मा ने किया और सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया । शिविर में 35 यूनिट रक्त इकत्रित हुआ ।
*कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट महानुभाव *
(1) मुख्य अतिथि: पुलिस उप अधीक्षक जगत सिंह मोर ।
(2)विशिष्ट अतिथि: बहल केंद्र प्रभारी बी के शकुन्तला दीदी ।
(3) विशिष्ट अतिथि: महंत विकास गिरी जी महाराज ।
(4)बैकुंठधाम संरक्षण सेवा ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शर्मा ।
(5)पर्यावरणविद डॉ एन0 पी0 गौड़ ।
(6) दैनिक जागरण के संवाददाता पुरुषोत्तम भोल्याण ।
(7) बैकुंठ धाम संरक्षण सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग पातवानीया ।
(8) ढिगावा मंडी केंद्र संचालिका बी के पूनम बहन  ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें