उदयपुर : 87वी शिव जयंती का कार्यक्रम बहुत उमंग उत्साह से मनाया गया

0
160

उदयपुर राजस्थान :प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोती मगरी स्कीम उदयपुर सेवाकेंद्र पर 87वी शिव जयंती का कार्यक्रम बहुत उमंग उत्साह से मनाया गया. जिसमे सैकड़ो भाई बहनों ने शिव ध्वज लहराया और ब्रह्मा भोज भी स्वीकार किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कर्नल सती भाई माउंट आबू से पधारे,जिन्होंने शिव ध्वज का महत्व बताया और कहा कि शिव ध्वज यह संदेश दे  रहा है कि, परमात्मा शिव का इस धरती पर अवतरण हो चुका है परमात्मा शिव का राज्य अब आने ही वाला है, यह धरती भारत शिवालय बनने वाला है इसीलिए शिव परमात्मा का  ध्वज परमात्मा के अवतरण को सिद्ध कर रहा है,कि उनका साम्राज्य आने वाला है इसलिए परमात्मा शिव के साथ अपना राजयोग स्थापित करके अपने मन को स्वर्णिम युग  सोने जैसा बनाए। इसलिए हम भगवान शिव से प्रतिज्ञा करें हम अपने मन को शांत रखेंगे।किसी से भी नफरत द्वेष नहीं करेंगे। परमात्मा शिव के सानिध्य में जो अपने को नहीं रखेगा वो स्वयं अपने को भाग्य से वंचित करेगा।जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति सारंगदेवोत जी ने अपने उद्बोधन में कहा की ब्रह्माकुमारी परिवार में मैं सदा ही पावन पुनीत पर्व पर आकर अपने को ऊर्जावान महसूस करता हूं,परमात्मा शिव ही सर्व शक्तिवान है। लास्ट में ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने स्पष्ट करते हुए बताया कि परमात्मा शिव निराकार ज्योति हैं जो कि बिंदु स्वरूप हैं लेकिन बिंदु में भी ज्ञान गुणों के सिंधु हैं।  सिंधु के साथ  अपना संबंध जोड़कर परमात्मा जैसे गुणों को हम प्राप्त कर सकते हैं जिससे मानवीय गुण आएंगे और मनुष्य के जीवन में खुशहाली आएगी, सिंधी समाज के प्रताप राय चुग ने शिव जयंती पर अपनी बधाइयां दी साथ ही साथ प्रतीक ज्वेलर्स नरेंद्र जी सिंघवी, मोहन माखीजा अलंकार ज्वेलर्स,ऋषभ भानावत बिल्डर, छाबड़ा जी, सिंधी समाज इन सभी लोगों ने अपनी शुभकामनाएं प्रस्तुत कि ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें