गांधीनगर: ब्रह्माकुमारीज द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प रखा गया

0
184

गांधीनगर,गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर.28, गांधीनगर स्थित  पीस पार्क में रविवार सुबह 9 से 12 एक निशुल्क मेडिकल कैम्प रखा गया। 
गांधीनगर की प्रथम हिन्दी वेब न्यूज चैनल  ‘तशविरे गांधीनगर’ की एंकर कुमारी रिया निमावत के जन्म दिवस को अनोखी रीति मनाते हुए ‘तशविरे गांधीनगर’ द्वारा ब्रह्माकुमारीज, ‘तेज आई सेन्टर’, इंडियन रेड क्रॉस गांधीनगर जिला शाखा  एवं स्काय सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के सहयोग से यह निशुल्क मेडिकल कैम्प रखा गया था ।           इस मेडिकल कैम्प में नेत्र, हृदय, कान, नाक, गला,डायाबिटीस, बी पी, नियोनेटल बेबीज के रोगों का निदान, फिजियोथेरापी के लिए प्रायमरी गायडन्स एवं निशुल्क तपास  की गई । डॉ अनीस परीख ने जोड़ो के दर्द के मालिश की थी । साथ ही साथ रोटरी क्लब ऑफ केपिटल, गांधीनगर की ओर से शून्य से 12 साल के बच्चों को सुवर्णप्राशन के ड्राप पिलाए गए थे ।         

कैम्प में ब्रह्माकुमारीज  की ओर से सेवाकेन्द्र प्रभारी आदरणीय कैलाश दीदीजी द्वारा सभी डॉक्टर्स एवं महैमानों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिवादन किया गया । तत पश्च्यात कैलाश दीदीजी, भ्राता अश्विनभाई त्रिवेदी, डॉ.हार्दिक पटेल, डॉ. सतीश परमार, महेन्द्र गज्जर, डॉ.हार्दिक तलाटी, रोटरी क्लब के प्रमुख भ्राता पार्थ ठक्कर, गांधीनगर के पूर्व काउंसिलर हर्षाबा धांधल, चॅनल एंकर रिया निमावत, तशविरे गांधीनगर चॅनल मालिक कश्यप भाई निमावत, डॉ.बोनी गज्जर, डॉ. देवी गज्जर, रिटेरियन किंजल त्रिवेदी द्वारा मंगल दिप प्रागट्य कर  कैम्प का उदघाटन किया गया । कैम्प के बाद वापस जाते हुए मरीजों के चहेरे पर खुशी, आनबद सह संतोष जलकता था ।  इस निशुल्क मेडिकल कैम्प का 150 भाई बहन लाभान्वित हुए ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें