अंजार: आध्यात्मिक सशक्तिकरण से मानव जीवन आनंद उत्सव पर्व ” समाज सेवा प्रभाग कार्यक्रम –

0
130

समाज सेवा प्रभाग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया I कार्यक्रम का मुख्य विषय “आध्यात्मिक सशक्तिकरण से मानव जीवन आनंद उत्सव पर्व

अंजार-कच्छ,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज द्वारा मुख्य रूप से श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय ( मिश्त्री ) समाज के समस्त समाज बंधू को आध्यात्मिकता द्वारा इस मानव जीवन को कैसे श्रेष्ठ एवं सुन्दर बनाये जिससे यह जीवन आनंद उत्सव पर्व बन जाये इस विषय पर रहा I कार्यक्रम की शुरुआत में छोटी कुमारिओं ने कच्छी ट्रेडिशन में सर पर कलश रखकर एवं नृत्य द्वारा मुख्य वक्ता और अतिथियों का स्वागत किया  तद पश्चात दीप प्रजोलन हुआ I कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ( खानपुर- दिल्ली सेवा केन्द्र संचालिका ) ने अपने वक्तव्य में परमपिता शिव परमात्मा का सत्य परिचय देकर श्रेष्ट समाज की रचना के लिये हम सभी को आपस में भाई-भाई की दृष्टि रखकर कार्य करना होगा यह संदेश दिया I आदरणीय राजयोगिनी डॉ. ब्रह्माकुमारी गोदावरी दीदी जी ( मुलुंड सबजोन  इन्चार्ज – मुम्बई ) ने अपनेआशीर्वचन व्यक्त किये और अंत में मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के यजमान एवं निमंत्रक और  श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय ( मिश्त्री ) समाज  महासभा के उप प्रमुख राजयोगी ब्रह्माकुमार बाबू भाईजी का ब्रह्माकुमारी संस्था, श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय ( मिश्त्री ) समाज के मुख्य मेहमान श्री विनोद भाई सोलंकी, श्री मनोज भाई वेगड़ जी और अन्य सभी वर्ग ने बहुत हर्ष हुल्लास और धूमधाम से सन्मान किया I  अन्य मुख्य अतिथि गण :
1-आदरणीय राजयोगिनी डॉ. लाजवंती दीदी जी – सेन्टर इन्चार्ज भांडुप मुम्बई 2- ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी – स्टेज सेक्रेटरी 3- ब्रह्माकुमारी भारती दीदी जी – आदिपुर सेवाकेन्द्र इन्चार्ज4- ब्रह्माकुमारी रीना दीदी – भुज आयानगर सेवाकेन्द्र इन्चार्ज5- ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी – अंजार सेवाकेन्द्र इन्चार्ज6- श्री विनोद भाई सोलंकी ( मुख्य अतिथि ) – समाजरत्न श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज 7- श्री मनोज भाई वेगड़ – मुख्य अतिथि 8- श्री विनोद भाई जेठवा – वरिष्ट उपप्रमुख महासभा श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज 9- श्रीमती अमिता बेन सोलंकी – महिला मण्डल प्रमुख श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज .  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें