सादाबाद (उ. प्र.): 5th नेशनल मास्टर गेम्स वाराणसी- 2023 में 11 से 14 फरवरी तक अनेक गेम्स प्रतियोगिता हुई।जिसमें सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला घनी के 81 वर्षीय रिटायर्ड मास्टर शिवचरन जी के द्वारा इन गेम्सो में 5km. की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।और दूसरा गेम्स प्रतियोगिता भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरा गेम्स गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया।
इसके अलावा जयपुर डिस्ट्रिक्ट मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिनांक 25 दिसंबर 2022 को राजस्थान स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में निम्न प्रतियोगिता गोला फेक में प्रथम स्थान, भाला फेंक में प्रथम स्थान एवं 5000 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।उक्त जानकारी स्वयं 81वर्षीय शिवचरन जी ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सादाबाद में आज दी। जिनके सम्मान में आज ब्रह्माकुमारीज सादाबाद केंद्र पर एक कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में ही ब्रह्माकुमारी बहनों ने शिवचरण जी को विशेष माला पहनाकर सम्मानित किया । और उनके द्वारा प्राप्त मेडलों को पुनः पहनाकर सम्मान दिया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी भावना बहनजी ने , जब उनसे पूछा कि इस उम्र में लोग रेस्ट का विचार करते है, तो आपके अंदर कुछ कर दिखाने का ये जोश और जज्बा कहाँ से आया। तो उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से लगभग 25 वर्षो से जुड़ा हुआ हूं। यहाँ से मैंने राजयोग का अभ्यास करना सीखा है। राजयोग के नित अभ्यास से मेरे मन मे सदैव उमंग उत्साह बना रहता है। भले मेरे शरीर की उम्र 81वर्ष है लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता हैकि इस शरीर को चलाने वाली चैतन्य शक्ति आत्मा को राजयोग से ईश्वरीय शक्ति की मदद मिल रही है। उस ईश्वरीय मदद से ही यह संभव हो पाया है। मुझे जितने भी मैडल व प्रमाण पत्र मिले उसका श्रेय परमपिता शिव परमात्मा को जाता है।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर सादाबाद:नेशलन गेम्स प्रतियोगिताओ में मैडल जितने वाले 81 वर्षीय शिवचरण जी ने...