शमसाबाद :महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया निराकार परमात्मा शिव अजन्मा का जन्म दिवस

0
169

शमसाबाद -आगरा,उत्तर प्रदेश:
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया निराकार परमात्मा शिव अजन्मा का जन्म दिवस. जिसमे बड़े ही धूमधाम के साथ शिव संदेश यात्रा शमशाबाद सेवा केंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन के नेतृत्व में शिव शंकर की झांकी के साथ निकाली गई जिसमें  शिव और शंकर में महान अंतर बताते हुए शिव परमात्मा है शंकर देवता है शिव भोला भंडारी कल्याणकारी निराकार परमधाम निवासी हैं और शंकर विनाशकारी सूक्ष्म वतन वासी  आकारी देवता  कहलाते हैं भव्य यात्रा का जगह-जगह पर फल और फूलों के साथ जगह-जगह पर स्वागत हुआशोभायात्रा का शुभारभ  dr शिव कुमार शर्मा और अबनीश कांत गुप्ता ने आरती करके किया शिव संदेश यात्रा मेन बाजार से भ्रमण करते हुए बीके पार्क पर पहुंची जहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया जी ने कहा  परमात्मा शिव जब इस धरा पर आते हैं तो अज्ञान रूपी अंधकार मिटा कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं उसी की यादगार में महा शिव जयंती मनाई जाती है 
जगनेर सेवा केंद्र से आई हुई बीके एकता बहिन ने सभी भाई बहनों बुराइयों से मुक्त होने  का संकल्प कराया.
विशिष्ट अतिथि विधायक श्री छोटे लाल वर्मा जी ने कहा परमात्मा से शिव भोलानाथ सबकी झोली भरने वाला है अतः अपनी बुराइयों का दान देकर ही सच्ची-सच्ची शिव जयंती मनाए. 
कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों ने लाभ लिया बच्चों के द्वारा नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम रहा शिवबाबा का ध्वजारोहण भी किया गया मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा शिव बाबा का ध्वजारोहण भी हुआ कार्यक्रम में टीना बहन हेमलता बहन मंजू बहन रेखा बहन  शालू ब्रह्मा कुमार अखिलेश भाई लाल सिंह भाई संतोष भाई अरुण भाई आदि उपस्थित रहे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें