जबलपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ब्रह्मा कुमारीज उप सेवा केंद्र ज्ञान संजीवनी भवन धनवंतरी नगर पर आयोजित किया गया

0
201

जबलपुर, मध्य प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस( जो कि वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है ), के उपलक्ष्य में 4 मार्च 2023 को ब्रह्मा कुमारीज उप सेवा केंद्र ज्ञान संजीवनी भवन धनवंतरी नगर  पर आयोजित किया गया ,जिसमें लगभग 200 माताओं ,बहनों ने और लगभग 100 भाइयों ने लाभ लिया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन वा परमात्मा की याद से किया गया ,तत्पश्चात पधारे अतिथियों का पुष्पगुच्छ ,तिलक वा बैज लगाकर तथा सुंदर स्वागत नृत्य के द्वारा, सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम में  अतिथियों के रूप में डॉ शशि खरे- स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ( पूर्व डीन एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं वर्तमान डीन सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर), डॉ पुष्पा किरार कैंसर- रोग (पूर्व डीन एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर), बीके डॉक्टर सरला पांडे -ईएनटी सर्जन एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर , डॉक्टर ज्योति रावत नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट ,डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे -लेखिका ,डॉ रितु  आलूवालिया -एचओडी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज ),कविता श्रीवास्तव (प्रिंसिपल ऑफ ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल )जबलपुर ,डॉ इंदिरा त्रिपाठी -एसडीओ (कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर),  एंजेला चतुर्वेदी प्रिंसिपल -SVDJ गुरुकुल स्कूल एवं अंजुम खान- मेडिसिन आईसीसीयू इंचार्ज (नर्सिंग ऑफिसर )-एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में नारी सशक्तिकरण के सभी पहलुओं को प्रकट किया, जिसमें विशेष रूप से सभी ने आध्यात्मिक  रीति से सशक्तिकरण पर बल दिया साथ ही इस कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर आधारित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमारी श्वेता बहन जी (संचालिका ज्ञान संजीवनी भवन धन्वंतरी नगर जबलपुर )ने नारियों के  उत्थान में आध्यात्मिक सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला व साथ ही दिव्य परमात्म अनुभूति कराई। कार्यक्रम का संचालन बीके डॉ सरला बहन- ईएनटी सर्जन (एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर )के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बीके आशिता बहन के द्वारा किया गया। अंततः सभी को सात दिवसीय राजयोग शिविर के लिए प्रेरित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें